पीएम आवास में गड़बड़ी : मृतकों के नाम पर पास हो गया पैसा, सचिव ने दूसरों में बांट दिए पैसे

पीएम आवास में गड़बड़ी : मृतकों के नाम पर पास हो गया पैसा, सचिव ने दूसरों में बांट दिए पैसे

बलरामपुर(अमर छत्तीसगढ़) । एक तरफ जहां प्रधानमंत्री आवास को लेकर सरकार पूरी तरह से सजग नजर आ रही है और सरकार का पूरा फोकस पीएम आवास पर नजर आ रहा है, तो वहीं दूसरी तरफ बलरामपुर जिले से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां प्रधानमंत्री आवास मृतकों के नाम से स्वीकृत हो गया और राशि भी निकाल ली गई। इसका लाभ मृतकों के परिवारजनों को ना मिलकर किसी अन्य को मिल गया है। यह गड़बड़ घोटाला हुआ है जनपद पंचायत वाड्रफनगर के सरना ग्राम पंचायत में।

मिली जानकारी के मुताबिक, सरना गांव में प्रधानमंत्री आवास योजना में जमकर घोटाला हुआ है। यहां एक दो नहीं बल्कि करीब 25 ग्रामीण ऐसे हैं जिनके मृत हो चुके पूर्वजों के नाम से पीएम आवास योजना के तहत आई सरकारी राशि निकाल ली गई है। इसका लाभ गांव के ही अन्य व्यक्तियों को दे दिया गया है। मामले का खुलासा तब हुआ जब ग्रामीण पीएम आवास के लिए दफ्तरों का चक्कर लगाने लगे। ग्रामीणों ने अब इस पूरे मामले में शिकायत करके दोषियों पर कार्यवाही की मांग की है।

वहीं जनपद पंचायत के सीईओ ने इस पूरे मामले में पंचायत सचिव की गलती मानी है और उन्होंने कहा है कि, जिले के अधिकारियों को कार्रवाई हेतु उन्होंने आवेदन पेश कर दिया है। जल्द ही इसमें कार्यवाही की जाएगी। अब देखना यह होगा कि, मृतकों के नाम से प्रधानमंत्री आवास के नाम पर राशि गबन करने वाले दोषियों पर क्या कार्रवाई होती है।

Chhattisgarh