अंबिकापुर(अमर छत्तीसगढ) 17 मई। छत्तीसगढ़ में सरगुजा जिले के अंबिकापुर में स्थित BS फूड प्लांट, भिट्टी कला से करीब 100 टन चना (अनुमानित मूल्य 60 लाख) गायब करने के मामले में पुलिस ने एक आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। इस संगठित हेराफेरी की घटना से स्थानीय प्रशासन में हड़कंप मच गया है। दरअसल यह पूरा मामला मणिपुर थाना क्षेत्र का है।
गिरफ्तार किए गए आरोपी का नाम इंतिजार अली है, जो रमाला, थाना असार, ज़िला बगपत (उत्तर प्रदेश) का रहने वाला है। पुलिस की प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि आरोपी ने फूड प्लांट से बड़ी मात्रा में चना निकालकर उसे थोक और फुटकर व्यापारियों को खपाया था।
जानकारी के अनुसार, प्लांट से बिना वैध अनुमति और रिकॉर्ड के 100 टन चना बाहर निकाला गया। यह सारा माल बाजार में खपाया गया, जिससे कंपनी को करोड़ों का नुकसान हुआ। पुलिस ने बताया कि इस घोटाले में कई अन्य आरोपी भी शामिल हैं, जो फिलहाल फरार हैं। उनकी गिरफ्तारी के लिए विशेष टीम गठित कर छापेमारी जारी है।