20 नक्सली गिरफ्तार : कई थाना क्षेत्रों से गए पकड़े, एक डीवीसी- पांच ACM सहित 14 पार्टी मेंबर पकड़ाए

20 नक्सली गिरफ्तार : कई थाना क्षेत्रों से गए पकड़े, एक डीवीसी- पांच ACM सहित 14 पार्टी मेंबर पकड़ाए

बीजापुर(अमर छत्तीसगढ़) 17 मई। छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में कररेगुट्टा ऑपरेशन खत्म होते ही अलग- अलग थाना क्षेत्रों से ACM स्तर के 20 नक्सलियों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। गिरफ्तार माओवादियों में डीवीसी 01, ACM 05 और पार्टी मेंबर 14 शामिल है।

मुलुगु जिले के वाज़ेडु, वेंकटापुरम , कन्नईगुड़म थाना क्षेत्रों से की गई गिरफ्तारी। जिसमें 03 INSAS राइफल, 04 SLR रायफल, एक 303 रायफल समेत बड़ी मात्रा में विस्फोटक सामग्री और नगदी बरामद किया गया है। वहीं दूसरी तरफ तेलंगाना के मुलुगु जिले में ही एक DVCM समेत 8 माओवादियों ने एसपी के सामने आत्मसमर्पण किया है। जिसमें 1 DVCM, 6 प्लाटून मेंबर, 1 जनमिलीशिया सदस्य हैं।

Chhattisgarh