खरोरा (अमर छत्तीसगढ़) 19 मई। छत्तीसगढ़ में आम जनता को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ दिलाने और उनकी समस्याओं का समाधान करने के लिए सुशासन तिहार चल रहा है। तीसरे चरण में समाधान शिविर नगर पंचायत खरोरा के सांस्कृतिक भवन परिसर में अयोजित किया गया। इस शिविर में महिला एवं बाल विकास विभाग द्वारा अन्नप्राशन संस्कार और गोदभराई संस्कार का आयोजन किया गया।
सांसद बृजमोहन अग्रवाल, विधायक अनुज शर्मा ने बच्चों को खीर खिलाकर अन्नप्राशन कराया। स्वास्थ विभाग द्वारा आयुष्मान कार्ड वितरण किया गया, टीबी मरीजों को फूड किट दिया गया। वन विभाग द्वारा ‘एक पेड़ मां के नाम’ आभियान के तहत पौधा वितरण किया गया।
कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने अपने ही अंदाज में लोगों को सम्बोधित किया। उन्होंने कहा- मुख्यमंत्री के निर्देश पर यह सुशाशन तिहार इसलिए चलाया जा रहा है कि, कोई भी व्यक्ति अगर किसी भी योजना पात्र होते हुए भी वंचित है, तो हमें उनके घर द्वार तक पहुंच कर उस कमी को दूर करके पात्र योजना का लाभ दिलाना है। इस तिहार में जितने भी आवेदन आए हैं, उनका त्वरित निराकरण किया जा रहा है। आपके गांव में आपके द्वार पर आपकी समस्या दूर हो रही है।
बिजली विभाग, पीएचई, आबकारी, पुलिस, नगर पंचायत के अधिकारियों को उन्होंने एक- एक कर मंच पर बुलाया और समस्याओं को लेकर फटकार लगाई। उन्होंने आगे कहा कि, साय सरकार के सुशासन तिहार के शिविर के पूर्व ही मोदी की गारंटी के तहत पूरे प्रदशवासियों को लाभ मिल रहा है।
किसानो को बोनस, 3100 प्रति किंवटल धान खरीदी किया जा रहा है। 70 लाख महिलाओं को प्रतिमाह1 हजार रुपए महतारी वंदन के अंतर्गत दिया जा रहा है। गरीब मजदूरों को दीनदयाल मजदूर योजना अंतर्गत सालाना 10 हजार रूपए सहयोग राशि दिया जा रहा है।
विधायक अनुज शर्मा ने कहा- मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय सरकार मात्र 15 महीने में आपके घर द्वार आकर आपकी समस्या पूछकर तुरंत समाधान कर रही है। सभी विकास कार्य सांय- सांय कर रही है। वहीं खरोरा से ही प्रधानमंत्री आवास के लिए 1100 आवेदन प्राप्त हुए हैं।
नगर पंचायत अध्यक्ष अनिल सोनी ने नगर में पुष्पवाटिका सौंदर्यीकरण, इंडोर स्टेडियम, खेल मैदान निर्माण, लाइब्रेरी समेत अनेक विकास कार्यों के लिए 8 करोड़ रुपए की मांग की। जिस पर सांसद और विधायक ने आश्वाशन दिया है कि, जल्द इस पर बड़ी घोषणा की जाएगी।