संबलपुर बेमेतरा (अमर छत्तीसगढ़) 20 मई।
पुलिस चौकी संबलपुर क्षेत्र ग्राम सोनपुरी में हुए हत्या के मामले में चौकी संबलपुर, थाना नवागढ़, जिला बेमेतरा पुलिस टीम की कार्यवाही ।
नए कानून में प्रावधान बीएनएसएस की धारा के तहत फरारी पंचनामा तैयार कर किया गया न्यायालय चालान पेश।
विशेष गठित टीम द्वारा फरार आरोपी का पता तलाश जारी ।
फरार आरोपी का पता बताने पर 5000/- रूपये की ईनाम की घोषण ।

बेमेतरा जिला के पुलिस चौकी संबलपुर थाना नवागढ़ के जिला बेमेतरा के अपराध क्रमांक 40/2025 धारा 103(1) बीएनएस पंजीबद्व प्रार्थी सोनपुरी निवासी की ओर से चौकी संबलपुर प्रभारी के द्वारा दिनांक 19.02.2025 को कायमी किया गया। प्रकरण के फरार आरोपी सोहन राजपुत की पता तलाश किया जा रहा है।
प्रकरण में विवेचना दौरान आरोपी का लगातार पता तलाश किया गय किन्तु आरोपी का अपने निवास एवं सभावित स्थानों में नही मिला। जिस संबंध में आरोपी का फरारी पंचनामा तैयार किया गया है एवं तहसीलदार नवागढ़ को आरोपी सोहन राजपुत के चल - अचल संपत्ति की जानकारी लिया गया। प्रकरण में पुलिस टीम द्वारा किये विवेचना में आरोपी के विरूद्व पर्याप्त साक्ष्य सबूत पाये जाने से आरोपी के विरूद्व आज दिनांक 19.05.2025 को धारा 335 बीएनएसएस के तहत आरोपी सोहन राजपूत पिता रज्जू राजपूत उम्र 30 वर्ष ग्राम सोनपुरी के विरूद्व अभियोग पत्र तैयार कर माननीय न्यायालय बेमेतरा पेश किया।
प्रकरण के फरार आरोपी के पतासाजी एवं प्रकरण के विधिवत निराकरण हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा के द्वारा फरार आरोपी सोहन राजपूत को शीघ्र पकडने एवं प्रकरण में नियमानुसार कार्यवाही करने विशेष टीम गठित किया गया हैं। गठित विशेष टीम को फरार आरोपी की हर संभव प्रयास कर मुल्जिम पतासाजी में लगाया गया।
तथा वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बेमेतरा रामकृष्ण साहू (भा.पु.से.) ने फरार संदेही आरोपी सोहन राजपूत पिता रज्जू राजपूत उम्र 30 वर्ष की गिरफ्तारी हेतु युक्तियुक्त सूचना देगा, जिससे विधिपूर्वक गिरफ्तार किया जा सके, उसे रूपये 5,000 (पाँच हजार) नगद राशि से पुरस्कृत करने की घोषणा किया गया हैं। सूचना देने वाले का नाम गुप्त रखा जावेगा।

ज्ञात हो कि 17 फरवरी 2025 को उक्त आरोपी फरार होने पर से दो पुलिस कर्मचारी को निलंबित किया गया है और चौकी प्रभारी संबलपुर को हटाया गया।