नगरी (अमर छत्तीसगढ) 25 मई। बड़े हर्ष का विषय है कि आचार्य श्री विजय राज जी मसा के आज्ञानुवर्ती श्री नवीन प्रज्ञ जी मसा आदि ठाणा के सानिध्य में होसपेट, कर्नाटक में 10 दिवसीय शिविर में भाग लेने के लिए नगरी से आदित्य छाजेड़, विरम छाजेड़, सौम्य छाजेड़, दर्शन ढेलाडिया, हर्ष ढेलडिया, उमंग ढेलडिया, सुभ गोलछा, गट्टू छाजेड़ आज दुर्ग से रवाना हुए है। नगरी से विकास छाजेड़ एवं मनोज अनिल छाजेड़ का प्रयास रहा है।