बालोद(अमर छत्तीसगढ़) जिला शिक्षा अधिकारी के आदेशानुसार विकासखंड स्तरीय कैरियर निर्माण कार्यशाला का आयोजन विकासखंड शिक्षा अधिकारी एवं स्रोत समन्वयक डौंडी जिला बालोद के संयोजकत्व में 28 फरवरी 2022 को आयोजन हुआ । कार्यक्रम के मुख्य अतिथि शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद विद्यालय के प्राचार्य बी.एस. बदन,अध्यक्षता कर रहे डी.के.पुरोहित जी विकासखंड स्रोत समन्वयक, विशेष अतिथि नरोत्तम दास साहू वरिष्ठ व्याख्याता एवं के. एल. ठाकुर प्रभारी प्राचार्य के सानिध्य में हाई स्कूल खैरवाही में बेहतरीन ढंग से संपन्न हुआ ।
श्री बी.एस. बदन प्राचार्य ने अपने अतिथि उद्बोधन में बच्चों को आज के भावी पीढ़ी का कर्णधार बताते हुए संवारने और सहेजने का प्रयास करते हुए यह सलाह दिये कि अपने उद्देश्य को दृढ़ संकल्पित करके ही लक्ष्य को प्राप्त करें इसी में आपका कैरियर आपके कदम को उस मंजिल तक ले जाएगा जहां आप उस मुकाम तक पहुंचने में सतत कामयाबी के ध्वजा को फहराने में सफल होना चाहते हैं .. और अभी से ही अपने हौसलों की चिराग को जलाते हुए भविष्य को संवारने के लिए सच्ची लगन और मेहनत से ही असंभव को संभव बनाने में लग जाओ ..यही जीवन का सार होगा और आज से ही सतत् प्रयास करते रहें..इसी से माता-पिता और गुरुजनों के प्रसाद से ही अपने कैरियर को निर्धारित करने में सफ़ल होंगे..।
विशेष अतिथि के रूप में विद्यमान नरोत्तम दास साहू जी वरिष्ठ व्याख्याता ने संक्षिप्त में कहा कि राज्य शासन व केंद्र सरकार के द्वारा निकाली गई रोजगार परक विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर अभी से ही इंटरनेट व अन्य साधन के माध्यम से नोट्स की तैयारी में जुट जावें और स्वास्थ्य का विशेष ध्यान रखते हुए संघर्ष करना शुरू कर दें ..तो निश्चित ही सफलता मिलेगी…।
युवा करियर निर्माण कार्यशाला में विषय विशेषज्ञ के रूप में धर्मेंद्र कुमार श्रवण व्याख्याता(गणित) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय खलारी ,अमरदीप गुप्ता व्याख्याता (जीवविज्ञान) शासकीय हाई स्कूल खैरवाही ,आशीष कुमार देवांगन व्याख्याता (भौतिक) शासकीय आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी एवं हेमलाल साहू छात्रावास अधीक्षक आदर्श छात्रावास डौंडी ने अपने अनुभव को शेयर करते हुए बहुत ही रोचक तथ्य को अपने अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उकरने का प्रयास किया गया । शांत मुद्रा में सभी विषय विशेषज्ञों के भावनाओं को साला में उपस्थित विद्यार्थी सुनते रहें… और अपने शंका का समाधान विशेषज्ञों से करते रहें..।
विषय विषय के विशेषज्ञ धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने सारगर्भित बातें विद्यार्थियों को सफल जीवन जीने का तरीका व नैतिक शिक्षा पर प्रकाश डालते हुए युवा साथी कैरियर का निर्माण कैसे करें..? यही वह बेला है युवा अवस्था(TEEN AGE) में प्रवेश ले चुके हैं .. अब कैरियर निर्माण में हमारी क्या भूमिका है…? इस पर श्रवण जी अपने विचारों को परोसते हुए .. सर्वप्रथम कैरियर को परिभाषित करते हुए कहा कि जीवन जीने का अनुकुल उपाय, जीविकोपार्जन का साधन, रोजगार ,पेशा या व्यवसाय, आजीविका या वृत्ति किसी विशेष क्षेत्र में काम करके लंबे समय तक परिवार की भरण-पोषण ,रहन-सहन, सात्विक पहनावा व खान-पान में बदलाव करने का, परिवर्तन करने का, एक अच्छा समय व मौका है जिससे जीवन स्तर में व्यापक रूप से सुधार करने का सुअवसर प्रदान करता है.. ऐसे विभिन्न क्षेत्रों का चयन हमें आज से ही करना होगा..चाहे उसे हम रोजगार के रूप में चुनें या स्वरोजगार के रूप में चुनें…यही अति उत्तम विकल्प एवं समय है जिससे अपने परिवार , समाज , गांव एवं देश की उन्नति सुचारू रूप से हो सकें… । इसके लिए स्वयं को बड़ी ही लगन ,रूचि व मेहनत से सच्चे मन से और अभी से ही आजीविका का साधन जुटाना ही युवा कैरियर निर्माण है। कक्षा दसवीं और 12वीं उत्तीर्ण होने के बाद आई.टी.आई. ,SSC, इंजीनियरिंग कोर्स,नीट, नर्सिंग,CBS,NEST, N.D.A. ,व्यापम, राज्य सेवा परीक्षा,UPSC, CGPSC,TET ,SET, NET ,C-TET ,SCRT,पाॅलीटेक्निक का योग्यता हासिल करने उपरांत सरकारी नौकरी में अपना भविष्य सॅंवार सकते हैं.. आदि रोजगारोन्मुखी बातें को बतलाया गया …।
हाईस्कूल खैरवाही के व्याख्याता अमरदीप गुप्ता प्रोजेक्टर के माध्यम से कैरियर का चयन करते समय विचार करने लिए प्रभावी कारक जैसे दिलचस्पी और क्षमता , उपलब्ध अवसर, बायोडाटा तैयार करना,हुनर पैदा करना आदि महत्वपूर्ण मार्गदर्शन को बताते हुए भविष्य की संभावनाएं जैसे सारगर्भित प्रमुख विषयों पर चर्चा किया गया ..।
आदर्श उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडी के विषय विशेषज्ञ आशीष देवांगन ने सभी बच्चों का मनोवैज्ञानिक परीक्षण कर उनके अभिवृति वह रूचि को विभिन्न विधाओं में चयन होने वाले विषयों पर पारंगत और प्रतियोगी परीक्षा में सफल होने का तरीका बखूबी से बताया गया । साथ ही स्पेशल क्लास रेलवे अप्रेंटिस जो कि संघ लोक सेवा आयोग आयोजित परीक्षा के माध्यम से रेलवे में नौकरी कर सकते हैं वैसे रेलवे भर्ती बोर्ड परीक्षा के माध्यम से टेक्निकल व टेक्निकल कैडर पर बहुत सारे पद हेतु वैकेंसी निकाली जाती है आप इंटरनेट के माध्यम से विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं को जानकारी ले सकते हैं और अपनी योग्यता अनुसार समस्त प्रकार के दस्तावेज तैयार कर ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं और साथ ही साथ जिस दिन से आवेदन किए हैं उसी दिन से ही रुचि और लगन के साथ परिश्रम करते रहिएगा तो जरूर आपको यह परिश्रम का फल कैरियर निर्माण में सहायक होगा।
हेमलाल साहू छात्रावास अधीक्षक ने युवा कैरियर निर्माण कार्यशाला पर अपने भावनाओं को उकेरते हुए कहा कि कैरियर एक अपने आप में ऐसा परिभाषित शब्द है जो आय के ऐसे मुकाम को हासिल करता है जिससे समाज राष्ट्र के प्रति समर्पित होकर अपने जीवकोपार्जन को व्यवस्थित व सुचारू रूप से जीवन स्तर को सुधारने का सशक्त साधन है। बच्चों के मानसिकता को टटोलते हुए बच्चों के द्वारा पूछे जाने वाले हरेक प्रश्नों का जवाब देते रहें…साथ ही साथ पुलिस भर्ती सेवा, सिविल सेवा परीक्षा, वकालत में कैरियर, सैन्य बल सेवा परीक्षा, संयुक्त प्रवेश परीक्षा,आईआईटी जेईई मेन एवं एडवांस,नीट आदि विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं पर सरकारी व गैर सरकारी क्षेत्र का चयन करते हुए कैरियर निर्माण पर बखूबी से प्रकाश डाला..। सभी बच्चों को उज्जवल भविष्य की शुभकामनाएं संप्रेषित करते हुए वर्तमान में संचालित बोर्ड परीक्षा पर अधिक से अधिक अंक अर्जित कर माध्यमिक शिक्षा मंडल पर अपना नाम अंकित करा कर माता-पिता व गुरु का नाम रोशन करने हेतु आशीष प्रदान किया गया। युवा निर्माण कार्यशाला में माधुरी राजपूत प्रधानपाठक, संजय कुमार बंजारे व्याख्याता, ऊष्मा ठाकुर,गंजीर सर , दिल्लीवार मैम एवं अन्य शिक्षक साथी भी उपस्थित रहें..।