भाजपा ने भी निकाली नामांकन रैली, पार्टी नेताओं ने जीत के दावे प्रस्तुत किये, सरकार पर गंभीर आरोप लगाये

भाजपा ने भी निकाली नामांकन रैली, पार्टी नेताओं ने जीत के दावे प्रस्तुत किये, सरकार पर गंभीर आरोप लगाये

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय सिंधु भवन में आज भारतीय जनता पार्टी की नामांकन रैली निकलकर कलेक्ट्रोरेट पहुंची। जहां पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह एवं प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णुदेव के साथ कोमल जंघेल ने जिला पंचायत पहुंचकर अपर कलेक्टर उप जिला निर्वाचन अधिकारी लोकेश चंद्राकर को अपना नामांकन पत्र प्रस्तुत किया। इसके पूर्व सिंधु भवन में आयोजित पार्टी कार्यकर्ताओं के उपस्थिति में पूर्व मुख्यमंत्री डॉ. रमन सिंह प्रदेश भाजपा अध्यक्ष विष्णु देव साय, भाजपा प्रत्याशी कोमल जंघेल, सांसद संतोष पांडे, पूर्व मंत्री राजेश मूणत, नेता प्रतिपक्ष धरम कौशिक इत्यादि ने कार्यकर्ताओं को संबोधित किया तथा सभी ने कहा कि खैरागढ़ उपचुनाव जीतना है। 2024 में होने वाले आम चुनाव में भाजपा की सरकार छत्तीसगढ़ में बनेगी। नेताओं ने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार के चुनावी घोषणा पत्र को लेकर क्षेत्र की जनता भी पूछेगी। शराबबंदी पर भी सरकार को जवाब देना होगा। नेताओं ने कहा कि भूपेश को बता देंगे कि इतिहास बदलने वाला है। साढ़े तीन वर्ष की नाकामी, भ्रष्टाचार, रेत, भूमि, कोल , माफियाओं का दबदबा का जवाब जनता पूछेगी। 
क्षेत्रीय विधायक डॉ. रमन सिंह ने कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि भाजपा ने देश के चार राज्यों में प्रचण्ड बहुमत हासिल कर सरकार बनाई है। खैरागढ़ विधानसभा चुनाव जीतकर हम 2024 में छत्तीसगढ़ मेें बहुमत की सरकार बनायेेंगे। खैरागढ़ में किसान का बेटा मैदान में है। कार्यकर्ता चुनाव लड़ रहा है। उन्होंने कहा कि छत्तीसगढ़ सरकार की बड़ी उपलब्धि पर कहा कि होली के दिन सरकार 15 सौ करोड़ का शराब बेचकर अपनी बड़ी उपलब्धि बता रही है। । जबकि सरकार को चुनावी घोषणा पत्र में किये गये शराबबंदी के मामले को लागू करना चाहिए। सांसद संतोष पांडे ने भी कहा कि छत्तीसगढ़ में उलटी गिनती चालू हो गई है। इसकी शुरूआत खैरागढ़ में मतदाता कोमल को चुनाव जीताकर शुरूवात करेंगे। 
आज जनता कांग्रेस जोगी के प्रत्याशी नरेन्द्र सोनी ने पार्टी प्रमुख डॉ. रेणु जोगी पार्टी विधायक धर्मजीत के साथ पहुंचकर अपना नामांकन प्रस्तुत किया। उनके साथ वरिष्ठ नेता विष्णु लोधी सहित बड़ी संख्या में पार्टीजन उपस्थित थे। 

Chhattisgarh