खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव – दर्जनभर ने किया नाम निर्देशन पत्र

खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव – दर्जनभर ने किया नाम निर्देशन पत्र

राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव के लिए नामांकन पत्र जमा करने की आज तीन बजे अंतिम समय था। अभी तक कुल 12 लोगों ने नाम निर्देशन फार्म जमा किया। कल 11 बजे इन नाम निर्देशन पत्रों की सवीक्षा होगी। 28 मार्च तीन बजे तक नामांकन पत्रों की वापसी होगी। 


दी गई अधिकारी जानकारी के अनुसार 17 मार्च से 24 मार्च तक दर्जन भर अभ्यार्थियों ने नाम निर्देशन फार्म लिया व जमा किया इनमें – चुरनदास साहू (विप्लव), फारवर्ड डेमोक्रेटिक लेबर पार्टी – संतोषी प्रधान, गोंडवाना गणतंत्र पार्टी -ढालचंद साहू, अम्बेडकराईड पार्टी ऑफ इडिया – सुनील पांडे निर्दलीय, यशोदा निलाम्बर योजना  इंडियन नेशनल कांग्रेस, नरेन्द्र सोनी जनता कांग्र्रेस छत्तीसगढ़ (जे), नितीन भान्डेकर शिवसेना, कोमल जंघेल भारतीय जनता पार्टी, अमर दास मनहरे निर्दलीय,  साधु सिंह ध्रुवे निर्दलीय, अरूणा बनाफर निर्दलीय, मोहन भारत राष्ट्रीय जनसभा पार्टी, उप जिला निर्वाचन अधिकारी अपर कलेक्टर लोकेश चंद्राकर ने बताया कि कल शुक्रवार 11 बजे तक नाम निर्देशन पत्रों की सविक्षा होगी। 28 मार्च 3 बजे तक नामांकन वापस लिये जावेंगे। 12 अप्रैल को मतदान तथा 16 अप्रैल को मतगणना होगी। 

Chhattisgarh