श्री जैन श्वेतांबर समाज का चोपड़ा भवन में कई धार्मिक आयोजन श्वेतांबर, तेरापंथ, गुजराती जैन में तप तपस्या प्रत्येक घरों में

पर्युषण महापर्व

बिलासपुर । जैन समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2021 मे बुधवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए । दिन भर पूजा-पाठ कई धार्मिक आयोजन होते रहे । इस वर्ष भी स्थानकवासी गुजराती जैन, श्वेतांबर जैन, तेरापंथ जैन समाज के श्रावक श्राविका बड़ी संख्या में बड़ी तपस्या करने का भाव है । प्रत्येक घरों में बच्चों से बुजुर्ग तक तपस्या में बढ़ चढ़कर हिस्सा ले रहे हैं । रात्रि में प्रवीण कोचर, अभिनव डाकलिया, धरा कोचर, पूर्वा छाजेड़ प्रवीण गोलछा, प्रमिला चोपड़ा द्वारा कई भक्ति गीत प्रस्तुत किये गये ।


पर्युषण महापर्व के बुधवार को तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में पूजन वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती शोभा मेहता द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । शिल्पी डाकलिया ने बताया कि प्रतिदिन धार्मिक प्रतियोगिता में डाकलिया परिवार से ममता, शिल्पी एवं राखी डाकलिया द्वारा धार्मिक फैंसी ड्रेस प्रतियोगिता आयोजित की गई । जिसमें समाज के 20 से भी अधिक बच्चों ने भाग लिया । यह प्रतियोगिता 3 ग्रुपों में विभाजित की गई थी । बच्चों में अति उत्साह देखा गया । बच्चों में अलग-अलग किरदार निभाते हुए कोई महावीर स्वामी, नेमिनाथ, राजूल, गुरु महाराज बनकर अभिनय प्रस्तुत किया । इस अवसर पर निर्णायक श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल, सुनीता जैन, पूर्णिमा सुराणा रही ।


इस अवसर पर हीर चंद चोपड़ा, विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, संजय चोपड़ा, गौतम बाफना, योगेश चोपड़ा, सुभाष श्रीश्रीमाल, अमित, संजय छाजेड़, सौरभ छाजेड़, अमिता गोलछा, सहित समाज के लोग उपस्थित थे ।

तेरापंथ जैन समाज मे तपस्या ….
समाज के अध्यक्ष सुरेंद्र मालू ने बताया कि जैन श्वेतांबर तेरापंथ समाज द्वारा रिंग रोड आकाशगंगा में चल रहे पर्यूषण पर्व के दौरान पांचवे दिन अणुव्रत चेतना दिवस के रूप में मनाया गया । समाज के सदस्यो ने सामूहिक सामायिक की । रश्मि छैलानी, अर्चना नाहर का चोला, याचिका नाहर के सात दिन से तपस्या, इस तपस्या में अन्न का त्याग पूरी तरह से केवल जल ही ग्रहण करना है । वह भी दिन निकलने के बाद एवं दिन ढलने तक । इसके अलावा छोटे बच्चों से लेकर बड़े बुजुर्ग तक यथाशक्तिनुसार उपवास, एकांतर और अन्य तप तपस्या प्रत्येक घरों में कर रहे ।

Uncategorized