पुप्रवि राजनांदगाँव में आईटीबीपी का पाइप बैंड का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

पुप्रवि राजनांदगाँव में आईटीबीपी का पाइप बैंड का उत्कृष्ठ प्रदर्शन

राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़)पुलिस अधीक्षक, पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय इरफान-उल रहीम खान, राजनाँदगाँव की सहमति पर रात्रि 7 बजे से पुलिस प्रशिक्षण विद्यालय के लाल परेड ग्राउंड में फ्रंटियर मुख्यालय भोपाल आईटीबीपी के तत्वाधान में 27 वीं वाहिनी आईटीबीपी के पाइप बैंड द्वारा पाइप बैंड संगीत का मनमोहक एवं उत्कृष्ठ प्रदर्शन किया गया।
इस अवसर पर ओ पी यादव, उप महानिरीक्षक भारत तिब्बत सीमा पुलिस बल क्षेत्रीय मुख्यालय बेंगलुरु मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए, साथ ही जीजू एस सेनानी, 27वीं वाहिनी ITBP , सैय्यद जावेद अली, द्वितीय कमान क्षेत्रीय मुख्यालय, बेंगलुरु, वीरेंद्र सिंह उप सेनानी 27वीं ITBP मानपुर, राजेश लूथरा, उप सेनानी, स्टेशन हेड क्वार्टर बेंगलुरु, डॉ0 अमित कुमार, सहायक सेनानी 27वीं वा ITBP मानपुर भी उपस्थित रहे।
उप महानिरीक्षक श्री यादव के आगमन पर संस्था के सी0डी0आई0 श्री बृजेश भदौरिया द्वारा रिपोर्ट दी गयी एवं संस्था प्रमुख पुलिस अधीक्षक श्री खान द्वारा उपस्थित सभी वरिष्ठ अधिकारियों का पुष्पगुच्छ भेंट कर अभिवादन किया गया।
तदोपरान्त स्वतंत्रता के अमृत महोत्सव को समर्पित शानदार पाइप बैंड का प्रदर्शन हुआ।
इस अवसर पर श्री खान द्वारा संस्था में बड़े खाने का आयोजन भी रखा गया । इस दौरान KNOW YOUR PTS का डॉक्यूमेंट्री वीडियो का प्रदर्शन किया गया।
संस्था में ITBP के जवान, PTS स्टाफ के अधि0 कर्म0 एवं प्रशिक्षणार्थीगणों द्वारा कोविड़ के सुरक्षा निर्देशों का पालन करते हुए कार्यक्रम का आनंद लिया गया।
ITBP के अधिकारीगण कार्यक्रम की अद्भुत सफलता से अभिभूत दिखे। कार्यक्रम के अंत मे DIG श्री यादव द्वारा पुलिस अधीक्षक श्री खान को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया एवं श्री खान द्वारा सभी वरिष्ठ अधिकारियों की संस्था का स्मृति चिन्ह भेंट किया गया । अंत मे समन्वय एवं सहयोग के लिए आई0टी0बी0पी0 द्वारा धन्यवाद एवं आभार ज्ञापित किया गया।

Chhattisgarh