यशोदा वर्मा को जीताने – चंद्रकला पहुंची समाज में गिरीश देवांगन व प्रभारी मंत्री अमरजीत भी हाथ उठाकर दिया समर्थन, कहा- मिला वॉक ओवर

यशोदा वर्मा को जीताने – चंद्रकला पहुंची समाज में गिरीश देवांगन व प्रभारी मंत्री अमरजीत भी हाथ उठाकर दिया समर्थन, कहा- मिला वॉक ओवर

खैरागढ़। (अमर छत्तीसगढ़) विधानसभा उपचुनाव को लेकर मतदान को बमुश्किल चार दिन शेष है। वहीं दूसरी ओर सत्ता पक्ष कांग्रेस को खैरागढ़ को जिला बनाने के नाम से प्रत्याशी श्रीमती यशोदा निलांम्बर वर्मा कांग्रेसजनों के अनुसार वॉकओवर दे रही है। क्षेत्रवासियों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने खैरागढ़ को जिला बनाने के साथ 28 महत्वपूर्ण घोषणाएं क्षेत्र विकास को देखकर की है। राजनांदगांव नगर निगम की पार्षद वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री देवांगन समाज की प्रमुख श्रीमती चंद्रकला देवांगन पिछले कुछ दिनों से लगातार खैरागढ़ विधानसभा क्षेत्र के गंडई सहित विभिन्न ग्रामो में पहुंचकर मतदाताओं से संपर्क कर रही है तथा देवांगन समाज के कार्यक्रमों में भाग लेेकर तथा उनकी बैठक लेकर वरिष्ठ कांग्रेस नेता एवं खनिज विकास निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन की उपस्थिति में समाज के लोग हाथ उठाकर यशोदा वर्मा को प्रचंड मतों से विजयी बनाने के लिए संकल्प ले रहे हैं। 


पार्षद व वरिष्ठ कांग्रेस नेत्री चंद्रकला देवांगन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के आयोजित कार्यक्रम में पहुंचकर मतदाताओं, पार्टीजनों से सीधी चर्चा कर रही है। कांग्रेस नेता मुस्तफा जोया के अनुसार खैरागढ़ विधानसभा उपचुनाव, कांग्रेस प्रत्याशी यशोदा वर्मा के चुनाव प्रचार के चलते छुईखदान में सेन समाज की आयोजित बैठक में प्रभारी मंत्री अमरजीत भगत, खनिज निगम के अध्यक्ष गिरीश देवांगन, पप्पू धकेता इत्यादि कार्यक्रमों में शामिल हो रहे हैं। उनके साथ चिंटु शर्मा, संगीता साहू भी उपस्थित थे। 
पार्षद श्रीमती चंद्रकला देवांगन ने अपने जनसंपर्क में मतदाताओं से मिलकर पार्टीजनों के साथ पहुंचकर कहा कि घोषणा पत्र में समग्र विकास की कार्य योजना की प्राथमिकता में खैरागढ़ को जिला बनाने के साथ ही क्षेत्र में संपन्न सिंचाई योजना, स्वास्थ्य, सडक़, बिजली, पानी को लेकर हुए जनहित के कार्य को लेकर क्षेत्र के मतदाता प्रसन्न है। उन्होंने कहा कि पिछले 15 साल राज करने वाली भाजपा हताश होकर फालतू की बाते कर रही है। खैरागढ़ की जनता भाजपा की चाल चलित चेहरे को जान चूकी है।
पार्षद चंद्रकला देवांगन मुख्यमंत्री की घोषणा के साथ छत्तीसगढ़ सरकार की योजनाओं, कार्यक्रमों का ेलेकर मतदाताओं के समीप पहुंच रही है। उन्होंने कहा कि सरकार की योजनाओं को देश ही नहीं विश्व में भी सराहा जा रहा है। चुनाव परिणाम यशोदा वर्मा को मिलने वाले वॉक ओवर को देखते हुए विधानसभा में 71 का आंकड़ा पूरा करने कांग्रेस की जीत सुनिश्चित करने मतदाताओं से अपील भी कर रही है। 
वहीं दूसरी ओर वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन, प्रभारी मंत्री अमर जीत भगत शासन की योजनाओं, कार्यक्रमों तथा खैरागढ़ को जिला बनाने की घोषणा सहित 29 बिन्दुओं को भी जनहित में पूरा किया जावेगा। श्री देवांगन विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छुईखदान विकासखंड के अंतर्गत आने वाले सभी ग्रामीण क्षेत्रों में पहुंच रहे है। गंडई में भी लगातार बैठकें हो रही है। देवांगन समाज भी सामने आ रहा है। श्रीमती चंद्रकला देवांगन ने सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ से कहा कि बहन यशोदा वर्मा की  ऐतिहासिक जीत रिकार्ड में दर्ज होगी। क्षेत्र का विकास लगातार होगा। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की घोषणाओं का लाभ मिलेगा। वरिष्ठ कांग्रेस नेता गिरीश देवांगन भी पार्टीजनों को सक्रिय करने मतदाताओ से संपर्क करने के मामले में दिनरात सक्रिय है।

Chhattisgarh