विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया ने गांवों का दौरा कर समस्या को गंभीरता से लिया

विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया ने गांवों का दौरा कर समस्या को गंभीरता से लिया

डोण्डी(अमर छत्तीसगढ़) आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डोण्डी विधान सभा क्षेत्र के गांव के दौरे के दौरान ग्रामीणों की मांग पर शासकीय उच्चतर प्राथमिक विधालय ठेमा स्कूल का भी निरीक्षण किया । विधार्थियो व शिक्षकों से मुखातिब होने पर विधायक को स्कूल में अतिरिक्त कक्ष की आवश्यकता के लिए शाला भवन में कक्ष की कमी को दूर करने हेतु आवेदन पत्र प्राप्त हुआ था।

विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया ने समस्या को गंभीरता से लेते हुए कक्ष की कमी को शीघ्र दूर करने की बात कही थी । इसमें तत्परता दिखाते हुए विधायक निधि फंड से अतिरिक्त कक्ष की निर्माण की राशि प्रदान कर स्वीकृति दी गयी थी। इस ओर मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी की भूमिका महत्वपूर्ण थी आज इस नये अतिरिक्त स्कूल भवन के निर्माण के लिए मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन,जनपद सदस्य हेमबति कुलदीप सहित पंच गण ने भूमि पूजन किया। उन्होंने कहा नये स्कूल भवन से स्थान अभाव की समस्या दूर होगी।। जनपद सदस्य हेमबति कुलदीप के हाथों कराया भूमि पूजन

बता दें कि विधायक के अनुशंसा से क्षेत्र के जनपद सदस्य हेमबति कुलदीप के कर कमलों से अतिरिक्त कक्ष निर्माण कार्य का भूमिपूजन कर आज कार्य शुभारंभ किया गया । ग्रामीणों ने मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी के सरल स्वभाव उदार भाव मानवीय भावना की जमकर सराहना की । इस अवसर शाला समिति अध्यक्ष सहित शिव बारला, सरपंच लोकेश्वरी देवहारी, पंच नंदा साहू, मनोहर लाल, हेमकान्ति धकडे, सरिता धकड़े,सुकारो बाई, जोहन हिडको, सचिव खोमन लाल धुव्र,शाला परिवार से धर्म पाल नायक उपस्थित रहे।

Chhattisgarh