डोण्डी(अमर छत्तीसगढ़) आदिवासी ब्लॉक मुख्यालय डोण्डी के ग्राम पंचायत छिन्द गांव में वार्ड 7 और 8 वार्ड में अधूरे पड़े पाइप लाइन निर्माण कार्य के चलते मुहल्लेवासियों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। मुहल्लेवासी नाली में भरे गंदगी और बदबू से परेशान हैं। ठेकेदार के सुस्त रवैये और इस पर जिम्मेदार प्रशासन द्वारा कार्यवाही नहीं करने का खामियाजा ग्रामीण मुहल्लेवासियों को भुगतना पड़ रहा है। बीते तीन चार महीने से कार्य अधूरा पड़ा है।
इस दौरान न ही ठेकेदार या उससे संबंधित कोई व्यक्ति वार्ड में झांकने आया और न ही सम्बंधित विभाग ने इस पर गंभीरता ध्यान दिया। नतीजन ठेकेदार अधूरे कार्य को पूरा करने में रूचि नहीं ले रहा है। सरपंच छबि लाल गवर्ना ने बताया कि कई बार लोक यांत्रिक विभाग में सूचना दे चुके हैं फिर भी काम नहीं हुआ है ग्रामीण को हो रही हैं तकलीफ बच्चे हो रहे बीमार । मच्छर गंदगी के कारण बदबू भीी कर रहा हैं।
हों रहि समस्या से जल्द निजात दिलाने की मांग करने वालो में प्रमुख रूप से सरपंच छबिलाल गवर्नर पंच सरिता बाई , गिरधर राजपूत, सुरेश साहू ,परदेसी पटेल, लेख राम, तुलाराम, रामकुमार यादव, गेंदलाल साहू,
बीरबल विश्वकर्मा व अन्य शामिल थे ।