जैन श्वेतांबर समाज का संवत्सरी क्षमापना समारोह संपन्न

*बिलासपुर* । श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ का संवत्सरी क्षमापना समारोह चोपड़ा भवन में रविवार को संपन्न हुआ । जिसमें बच्चों को शैक्षणिक योग्यतानुसार एवं धार्मिक शिविर में भाग लेने के लिए उपहार दिया गया । तपस्या करने वालों की अनुमोदना की गई । सभी ने आपस में क्षमा याचना कर किसी भी प्रकार से हुए गलतियों के लिए क्षमा मांगी । जैन श्वेतांबर समाज का संवत्सरी क्षमापना समापन समारोह की शुरुआत मंगलाचरण त्रिशला महिला मंडल द्वारा किया गया । कार्यक्रम के अतिथि विमल चोपड़ा, सुरेन्द्र मालू, डॉ संजय जैन, इंदरचंद बैद, जितेन्द्र जैन कोलकाता, संजय कोठारी, प्रेमचंद गोलछा रायपुर थे । संवत्सरी उद्बोधन समाज की पूर्णिमा सुराणा, प्रकृति जैन, सोनल, पूर्वा छाजेड़, शोभा मेहता, ज्योति चोपड़ा, अंकिता पुगलिया द्वारा किया गया । समाज मे अहम भूमिका निभाते हुए समाज को नई ऊंचाइयों में ले जाने के लिए समाज के वरिष्ठ विमल चोपड़ा, ज्योति चोपड़ा, दिनेश मुणोत, अमरेश जैन का विशेष सम्मान किया गया । शैक्षणिक योग्यता पुरस्कार में छत्तीसगढ़ में दसवीं क्लास में दूसरा स्थान प्राप्त करने के लिए डॉक्टर संजय जैन के पुत्र ध्रुव जैन को विशेष सम्मान से सम्मानित किया गया ।

प्रतिभावान बच्चों में मौली मेहता, प्रणीत सुराना, भूवि चोपड़ा, दृष्टि जैन, शान्विका चोपड़ा, यथार्थ चोपड़ा, ईपशा मेहता, अदित सुराना, अंचित जैन, अतुल्या कोचर, जितेंद्र जैन, मानव जैन, भव्या चोपड़ा, वर्णिका चोपड़ा, संजना गोलछा, राशिता मेहता, आस्था जैन, ध्रुव जैन, पूर्वा जैन, स्नेहा जैन, हार्दिक गोलछा, संजना चोपड़ा, अमित गोलछा, आश्वी जैन, हर्ष चोपड़ा का उपहार देकर सम्मानित किया गया । कार्यक्रम में दौरान धार्मिक पाठशाला के बच्चों को पुरस्कार पूर्णिमा सुराणा द्वारा दिया गया । 8 दिन तक चले इस पर्व के लिए संजय चोपड़ा, संजीव चोपड़ा, तुषार मेहता, अमित मेहता, संजय छाजेड़, कुणाल भयानी, सारंग चोपड़ा, अजय छाजेड़, रूपेश गोलछा, प्रवीण गोलछा, प्रवीण कोचर, अभिनव डाकलिया की अनुमोदना की गई। मंच का संचालन सुभाष श्रीश्रीमाल द्वारा किया गया ।

Uncategorized