बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ) सरकंडा पुलिस ने किसानों से 1 दिन पूर्व उड़ीसा से प्रबोध कुमार दास को (एक्सिस बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर) को उड़ीसा से गिरफ्तार किया था तथा एक अन्य आरोपी हीरा लाल साहू फरार चल रहा था.उसको रायपुर में सरकंडा पुलिस द्वारा 2 दिन तक लगातार प्रयास करके गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की है । आरोपी हीरा लाल साहू पिता जगदीश साहू उम्र 48 वर्ष निवासी धौराभाठा थाना हिर्री को रायपुर में किराए के मकान में कुशालपुर थाना पुरानी बस्ती रायपुर में किसी दूसरे के नाम से रुक कर निवा स कर रहा था.सरकंडा पुलिस द्वारा पतासाजी बाद उक्त आरोपी को उसकी पहचान करके गिरफ्तार करने में सफलता प्राप्त की. उसके द्वारा बताया गया कि किसानों से कृषि लोन के रूप में कुंल 50,00,000 रूपये करीबन, 6 किसानों से कृषि लोन फॉर्म में हस्ताक्षर कराके स्वीकृत लोन को पीड़ित किसानों को ना देकर स्वयं एक्सिस बैंक के पूर्व डिप्टी मैनेजर प्रबोध कुमार दास के साथ मिल कर उक्त रकम को हड़प लिया एवं किसानों को धोखा देकर आर्थिक हानि पहुंचाई…
किसानों को जब बैंक से लोन की किस्त पटाने के लिए कहा गया, तब उनको अपने साथ हुए धोखाधड़ी के बारे में जानकारी मिली एवं पृथक पृथक थाना सरकंडा में आकर उक्त आरोपियों के विरुद्ध धोखाधड़ी के संबंध में अलग-अलग अपराध पंजीबद्ध कराया.
ष उक्त कार्रवाई के लिए वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक श्री दीपक झा ने थाना प्रभारी परिवेश तिवारी को एक टीम गठित करके शीघ्र आरोपियों के गिरफ्तारी के लिए निर्देश दिया था. अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक उमेश कश्यप एवं नगर पुलिस अधीक्षक श्रीमती निमिषा पांडे के मार्गदर्शन में सरकंडा पुलिस की एक टीम लगातार दो दिवस तक रायपुर में लगी रही एवं विभिन्न ठिकानों पर दबिश देकर रायपुर के कुशालपुर क्षेत्र से आरोपी हीरा लाल साहू को गिरफ्तार करने में सफलता अर्जित की. उक्त आरोपी द्वारा धोखाधड़ी की रकम को वाहन खरीदी,गृह निर्माण एवं अन्य रूप में खर्च कर देना बताया,जिसके लिए सरकंडा पुलिस द्वारा राजस्व विभाग से जानकारी लेकर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की जाती है. कारवाही मे निरीक्षक परिवेश तिवारी थाना प्रभारी थाना सरकंडा, उप निरीक्षक बीआर सिन्हा, हृदय यदु, सहायक उपनिरीक्षक हेमंत आदित्य, आरक्षक सत्य कुमार पाटले एवं अविनाश कश्यप शामिल थे.