राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिक भाइयों एवं बहनों का महत्वपूर्ण योगदान-सोनिया गोल्डी अग्रवाल

राष्ट्र के निर्माण एवं विकास में श्रमिक भाइयों एवं बहनों का महत्वपूर्ण योगदान-सोनिया गोल्डी अग्रवाल


खरियार रोड(अमर छत्तीसगढ़) अंतर्राष्ट्रीय श्रम दिवस के अवसर पर नुआपाड़ा जिला प्रशासन श्रम विभाग द्वारा जिला स्तरीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया।
इस अवसर पर कलेक्टर स्वधा सिंह देव जिला परिषद चेयरमैन डॉली मांझी, खरियार रोड नगरपालिका चेयरपर्सन सोनिया गोल्डी अग्रवाल, नुआपाड़ा नगरपालिका चेयरमैन मोहम्मद आदम भाई एवं जिला श्रम अधिकारी रविन्द्र बारला अतिथि के क्रम में मंच पर विशेष रूप से उपस्थित थे।

श्रम विभाग द्वारा आयोजित इस गरिमामयी कार्यक्रम में विभिन्न प्रशासनिक विभागों के अधिकारी कर्म चारी सहित बड़ी संख्या में श्रमिक कर्मचारी उपस्थित रहे।
सोनिया गोल्डी अग्रवाल ने श्रमिकों के सम्मान में आयोजित कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा की श्रमिक वर्ग के अथक परिश्रम से ही आज भारत का नव-निर्माण हो रहा है अपने अथक मेहनत और समर्पण से हमारे श्रमिक भाई बहन स्वर्णिम राष्ट्र और उन्नत राज्य की आधारशिला रख रहे हैं।

चेयरपर्सन सोनिया गोल्डी अग्रवाल ने राष्ट्र निर्माण में अभिन्न सहयोग प्रदान करने वाले, अतुलनीय योगदान देकर हमें उन्नति के रास्ते पर लाने वाले देवतुल्य श्रमिक भाइयों बहनों को को विश्व श्रमिक दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उनके उज्जवल भविष्य के साथ सुखद स्वास्थ की मंगलकामना प्रेषित की।

Chhattisgarh