बैंकॉक से खरियार रोड पहुंचे सराफ परिवार ने गौशाला की सेवा में दिए पांच लाख रु

बैंकॉक से खरियार रोड पहुंचे सराफ परिवार ने गौशाला की सेवा में दिए पांच लाख रु

कृष्णा गौशाला पहुंचकर गौ माता की सेवा करने से गौ भक्तों को मिलता है विशेष आनंद

खरियार रोड (अमर छत्तीसगढ़) जोक नदी पर स्थित शांति धाम अपने प्राकृतिक सौंदर्य एवं उचित रखरखाव के लिए विशेष स्थान रखता है ।

विश्व हिंदू परिषद के राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, बैंकाक निवासी सुशील सराफ धर्मपत्नी पुष्प देवी सराफ का आगमन श्री कृष्णा गौशाला एवं शांति धाम हुआ।
इस अवसर पर पांच लाख रुपये की सहायता राशि श्री कृष्ण गौशाला को देने की घोषणा की एवं गौशाला को आत्मनिर्भर बनाने के लिए भी कुछ सुझाव दिए। सपत्नीक शांति धाम निरीक्षण करने पहुंचे एवं दो लाख रुपये की राशि शांति धाम में देने की घोषणा की।


ज्ञात हो कि सुशील सराफ मूल रूप से खरियार रोड नगर के निवासी है एवं वर्तमान में बैंकाक में डायमंड के व्यवसाय हेतु निवासरत है। ज्ञात हो कि मानव सेवा के काम में उनका अहम योगदान इस अंचल को मिलता रहा है। दादी जी मंदिर ट्रस्ट के माध्यम से विगत कई वर्षों तक निःशुल्क नेत्र आपरेशन कराते रहे है , जिसका लाभ अंचल के लाखों – हज़ारो मरीजों ने लिया।
आप परम गौ भक्त एवं हिन्दू धर्म के प्रचार प्रसार हेतु अपना जीवन न्योछावर किये हुए है। उनके गौशाला आगमन पर विशेष भूमिका प्रदीप जैन एवं बजरंग रुइया की रही। उनके स्वागत में नारायण जहानाबादी , श्याम केशरवानी, पंकज कापड़ी , पुरुषोत्तम जहानाबादी, संदीप शर्मा, बबलू मरोदिया, राकेश जैन, रवि अग्रवाल, पवन गुप्ता, पंकज मालू, नवीन शर्मा, मति ममता शाह, सोनल डुंगरवाल, अल्का जैन, मौसम गोठी आदि अनेक समाजसेवी उपस्थित थे। उनके संक्षिप्त प्रवास ने गौ माता की सेवा एवं शांति धाम से जुड़े सदस्यों के अंदर आनंद एवं उत्साह का संचार किया। उक्त जानकारी संवाददाता नितिन जैन ने दी ।

Chhattisgarh