भारतीय जैन संगठना के नेतृत्व में सकल जैन समाज बागबाहरा द्वारा  नि:शुल्क नेत्र शिविर में 250 मरीजों ने करायी जांच

भारतीय जैन संगठना के नेतृत्व में सकल जैन समाज बागबाहरा द्वारा नि:शुल्क नेत्र शिविर में 250 मरीजों ने करायी जांच



बागबाहरा(अमर छत्तीसगढ़) भारतीय जैन संघटना एवं सकल जैन समाज के तत्वाधान में जिनकुशल सूरी जैन भवन, बागबाहरा में 15 मई को विशाल नि:शुल्क नेत्र शिविर का आयोजन किया गया। इस शिविर का प्रमुख उद्देश्य ग्रामीण क्षेत्र के आंख की समस्याओं से संबंधित मरीजों को नि:शुल्क स्वास्थ्य सेवा प्रदान करना था। शिविर में आए हुए मरीजों को आयोजक संस्था की तरफ से नि:शुल्क चश्मा एवं दवाइयां वितरित की गई और साथ ही साथ मोतियाबिंद के ऑपरेशन के लिए चयनित मरीजों को नि:शुल्क ऑपरेशन हेतु पंजीयन किया गया।

शिविर के उदघाटन समारोह में भारतीय जैन संघटना के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पंकज चोपड़ा एवं प्रदेश महासचिव मनोज लुंकड़, जैन मूर्तिपूजक संघ के अध्यक्ष पूनम सराफ स्थानकवासी जैन संघ के अध्यक्ष नरेश चौरड़िया समाज के वरिष्ठ सदस्य शांतिलाल श्रीश्रीमाल, जोन अध्यक्ष किशोर सराफ,महिला शाखा अध्यक्ष सपना बैद, युवा शाखा अध्यक्ष प्रियेश बुरोंदिया समाज के वरिष्ट श्राविका शांतिबाई सराफ, लक्ष्मीबाई बैद विशेष रुप से उपस्थित रहे।


संगठन के प्रदेश अध्यक्ष डॉ.पंकज चोपड़ा ने समाज सेवा के क्षेत्र में जैन संगठना के द्वारा किए जाने वाले कार्यों को सभी के समक्ष रखा और बागबाहरा शाखा द्वारा सेवा के क्षेत्र में किए जाने वाले हर कार्यों में प्रदेश नेतृत्व की ओर से अधिक से अधिक सहयोग किए जाने का आश्वासन दिया। प्रदेश महासचिव मनोज लुंकड़ ने सफल एवं ऐतिहासिक शिविर के संयोजन हेतु बागबाहरा के सकल जैन समाज को धन्यवाद एवं बधाई दिया और आगे भी ऐसे ही सेवा कार्यों में जुटे रहने की अपील की। शिविर में अपनी सेवाएं देने के लिए आये रायपुर के सुप्रसिद्ध नेत्र रोग विशेषज्ञ डॉ.प्रखर जैन ने प्रत्येक मरीजों से परिवार की सदस्य की भांति क्रम से मिलते हुए उन्हें उपचार की उचित सलाह दी और जांच के दौरान पाए गए 50 से भी अधिक मोतियाबिंद के मरीजों को समय पर ऑपरेशन कराने हेतु प्रोत्साहित किया।
नि:शुल्क नेत्र शिविर में आए मरीजों ने संस्था के द्वारा शिविर में दिए जा रहे सेवाओं की भूरी-भूरी प्रसंशा की। इस शिविर के सफल आयोजन हेतु लालचंद जैन, अरिहंत जैन, आकाश बैद, विक्की जैन, अमन लुनिया, देवांश बोथरा, निप्पी कालिया, महावीर बुरोंदिया, कुशाल श्रीश्रीमाल, राजू लुनिया, रजत सराफ, मनीष श्रीश्रीमाल, सूर्या देवांगन, पुलकित जैन, सीमा श्रीश्रीमाल, सृष्टि बोथरा, जिज्ञासा गोलछा, कल्पना सराफ, प्रभा बोथरा, सज्जनराज मुणोत, हिरेन्द्र(संजू)लुनिया, रीना श्रीश्रीमाल, नीलम सांखला आदि लोगों का विशेष सहयोग रहा।
एक दिवसीय विशाल नेत्र शिविर में बागबाहरा के साथ-साथ आसपास के अनेक गांवों के आंख के मरीजों ने शिविर में आकर स्वास्थ लाभ प्राप्त किया।
आने वाले दिनों में जैन समाज बागबाहरा ने भारतीय जैन संगठना के नेतृत्व में विशाल स्वास्थ शिविर लगाने की घोषणा मंच से की।

Chhattisgarh