स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा समर कैम्प में वालीवाल प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्राइंग व समान्य ज्ञान की भी पढ़ाई

स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा समर कैम्प में वालीवाल प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्राइंग व समान्य ज्ञान की भी पढ़ाई

बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) स्मृति स्पोर्ट्स क्लब राजकिशोर नगर बिलासपुर के तत्वावधान में चल रहे वॉलीवाल समर कैंप में छत्तीसगढ़ सामान्य ज्ञान प्रतियोगिता का आयोजन किया गया । जिसमें समर कैंप में बिलासपुर शहर के लगभग 93 प्रतिभागियों ने हिस्सा लिया जिसमे 25 प्रश्न पूछे गए थे ।

प्रतियोगिता में दुर्गेश्वरी राजपूत -प्रथम 24/25, ऊर्वशी महरा -द्वितीय 23/25, दीपांशु पटेल, कोमल साहू -तृतीय 22/25 रहे । चारों प्रतिभावान खिलाड़ियों को स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा भारतीय संस्कृति अनुसार तिलक, फूल माला, महामृत्युंजय मंत्र का जाप कर, गोल्ड मैडल, सर्टिफिकेट, गिफ्ट व भागवत प्रसाद राठौर द्वारा नगद पुरुस्कार राशि प्रदान कर सम्मानित किया गया।

स्मृति स्पोर्ट्स क्लब द्वारा समर कैम्प में वालीवाल प्रशिक्षण के साथ-साथ ड्राइंग व समान्य ज्ञान की पढ़ाई कराई जा रही है। जिससे बच्चों का शारिरिक, बौद्धिक तथा कलात्मक विकास हो रहे है । समर कैंप के आयोजन से बच्चों के अभिभावक बहुत प्रसन्न है क्योंकि बच्चे लगातार समर कैंप में सुबह शाम हिस्सा लेने के कारण व्यस्त रहते है जिससे उनका मोबाइल चलाने व टीवी देखने का क्रम कम हुआ, खेल के प्रति उनकी रुचि बढ़ी है।

उक्त कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष बंटी छाबड़ा, सचिव संजय जैन, कोषाध्यक्ष राकेश राठौर, आशुतोष पाटनवार, डी एल देवांगन, भागवत प्रसाद राठौर, डॉ शेखर चटर्जी, योगेंद्र जायसवाल, राजकिशोर राठौर, रामरतन वर्मा, खेमचंद साहू, भूपेश वस्त्रकार, रीना छाबड़ा, राकेश मोडेकर, मंजरी पांडेय, सपना मोडेकर, आदि उपस्थित थे।

Chhattisgarh