डोंगरगढ़ (अमर छत्तीसगढ़) बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट का चुनाव 22 जून को, मतगणना 23 जून को उम्मीदवारी हेतु न्युनतम उम्र 30 के स्थान पर 25 वर्ष नामांकन शुःल्क 11000 / = हजार जो वापसी योग्य नही थी के स्थान पर अमानत राशि 5,000 / = जो 1/6 मत मिलने पर वापसी योग्य होगी मतदान केन्द्र में मोबाईल एवं छायाचित्र उपकरण लेना प्रतिबंधित डोंगरगढ़ |
ट्रस्ट मंडल की बैठक दिनांक 03.06.2022 को उक्ताशय का प्रस्ताव पारित किया गया जिसमें श्री बम्लेश्वरी मंदिर ट्रस्ट समिति डोंगरगढ़ का निर्वाचन 22 जून 2022 दिन बुधवार को प्रातः 7 बजे से दोपहर 4 बजे तक होगा एवं मतगणना 23 जून 2022 दिन गुरुवार को प्रातः 7 बजे से प्रारंभ होगी ।
उक्ताशय की जानकारी ट्रस्ट के मंत्री नवनीत तिवारी ने जारी प्रेस विज्ञप्ति के माध्यम से दी है । दिनांक 04 जून 2022 दिन शनिवार को मतदाता सूची का प्रारम्भिक प्रकाशन कर दिया जायेगा , दिनांक 05 जून 2022 दिन रविवार को प्रातः 10 बजे से दोपहर 12 बजे तक एवं दोपहर 2 बजे से संध्या 4 बजे तक मतदाता सूची के प्रारंभिक प्रकाशन पर आपत्ति ली जावेगी , दिनांक 06 जून 2022 दिन सोमवार को मतदाता सूची पर प्राप्त आपत्ति का निराकरण कर संध्या 4 बजे मतदाता सूची का अंतिम प्रकाशन कर दिया जावेगा 109 जून 2022 से 11 जून 2022 तक नामांकन पत्र स्वीकार किये जायेंगे ।