स्कूल भवन में भ्रष्टाचार, गड़बड़ी, गुणवत्ता की कमी – क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर ने कहा – मैं बिकता नहींलेकिन निर्देश को धत्ता दिखाने में सफल अधिकारी एवं ठेकेदार ?

स्कूल भवन में भ्रष्टाचार, गड़बड़ी, गुणवत्ता की कमी – क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर ने कहा – मैं बिकता नहींलेकिन निर्देश को धत्ता दिखाने में सफल अधिकारी एवं ठेकेदार ?


मुसरावासियों ने मुख्यमंत्री से कहा, भेंट मुलाकात करने आएं

 (अमर छत्तीसगढ़ विशेष प्रतिनिधि) 
 डोंगरगढ़ (मुसरा)। जिले के डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र एवं डोंगरगढ़ तहसील के अंतर्गत आने वाला राजनीतिक दृष्टिकोण से जागरूक ग्राम पंचायत, सरपंच व पंचों व ग्रामवासियों की जागरूकता निर्माण कार्यों में हो रही गड़बडियों को लेकर आंदोलित दिख रहे हैं। लगभग दो वर्ष पूर्व प्रारंभ हुए, हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन का निर्माण निर्धारित साढ़े नौ माह में तो नहीं हुआ लेकिन दो वर्ष में भी भवन के निर्माण की पोल भ्रष्टाचार, निर्माण में गड़बड़ी, गुणवत्ता का आभाव, घटिया विद्युत, लाइन के साथ पंखों व घटिया दरवाजों के साथ लोक निर्माण उपसंभाग डोंगरगढ़ एवं ठेकेदार की मिली भगत ने नवनिर्मित भवन की जर्जरता के बावजूद ग्रामवासियों को सौंपने तत्पर है।

गत वर्ष दिसंबर 2021 से  ग्राम पंचायत मुसरा व ग्रामवासी, शाला विकास समिति के लोग, क्षेत्रीय विधायक, पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष दलेश्वर साहू का ध्यानआकर्षण करते थक गये। अंत में गत मई माह में विधायक को फुर्सत मिली। नवनिर्मित जर्जर भवन का अवलोकन किया। ग्रामवासियों उपस्थित पंचायत प्रतिनिधी व ग्रामवासी की उपस्थिति में विधायक भवन निर्माण को लेकर आग बबूला हुए। विभाग के जिम्मेदार अधिकारियों व ठेकेदार को सार्वजनिक रूप से चेतावानी दे डाली। यहां तक कहा कि भवन का निर्माण कार्य नहीं होगा, न किसी प्रकार की मरम्मत होगी। ठेकेदार को भुगतान भी नहीं होगा।

विधायक ने तो यहां तक कह डाला कि मैं बिकता नहीं, निर्माण कार्य की निष्पक्ष जांच होगी। लेकिन उनके आदेश निर्देश को हल्के से  लेते हुए लोक निर्माण विभाग के कार्यपालन अभियंता अनुविभागीय अधिकारी ने नवनिर्मित जर्जर भवन को जिसके कई हिस्से नींव से भी अलग हो गये हैं। फिर से मरम्त का काम प्रारंभ हो गया। विधायक ने कहा मैं बिकता नहीं तो, उनके आदेश निर्देश का पालन लोक निर्माण विभाग करते क्यों नहीं दिखा। मुसरा के सरपंच व पंचायत प्रतिनिधि, ग्रामवासियों ने सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए कहा कि भवन निर्माण कार्य को लेकर पिछले 6 माह से  लगातार उनका ध्यानकार्षण किया जाता रहा। 6 माह बाद जब भवन का अवलोकन किया गया।

घटिया निर्माण, गड़बड़ी की पुष्टि जब स्वयं विधायक ने कर दी तो कार्यवाही में विलंब क्यों हो रहा है। लगभग एक करोड़ से निर्मित यह भवन उपयोग के पहले ही कई हिस्सों में दरारें आने से नींव को ही छोड़ते दिख रहा है। अधिकारिक जानकारी के अनुसार अब इसकी जांच करने लोक निर्माण विभाग के बड़े अधिकारी जांच के लिए मुसरा आने वाले हैं। यह भी संयोग ही है कि विभाग के वरिष्ठ अधिकारी राजनांदगांव में कार्यपालन अभियंता रहकर अपने कार्यकाल की मिसाल लोगों को दे चुके हैं। ग्राम पंचायत मुसरा के सरपंच कमल निर्मलकर का कहना है कि एक करोड़ की लागत से बनने वाले भवन निर्माण को ठेकेदार ने पेटी कान्टेक्टर को देकर अपनी जिम्मेदारी भूल गया। स्कूली छात्र-छात्राओं के लिए तैयार होने वाले इस भवन की गुणवत्ता ही समाप्त हो गई।

इस स्कूल भवन में लगभग 20 गांव के बच्चे पढऩे आयेंगे। ग्रामवासी चाहते हैं कि मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जो कि इसी माह 15 जून के बाद डोंगरगढ़ एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र में भेंट मुलाकात करने आ रहे हैं। 
बेहतर होता कि वे इसी भवन में बैठकर आसपास के बीस गांव के लोगों से भेंट मुलाकात कर जानते की विधानसभा क्षेत्र जो कांग्रेस विधायकों के साथ ही कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू व भुनेश्वर बघेल के अंतर्गत आता है। विभागों ने निर्माण कार्यों में कितनी गुणवत्ता बरती  है। यह भी स्पष्ट होता, वैसे भी मुसरा ग्राम के पंचायत प्रतिनिधि व ग्रामवासी मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से स्वयं भेंट मुलाकात कर यहां निर्मित हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन को दिखाने के लिए साथ लेकर आने की तैयारी कर रहे हैं।

वैसे भी इन दोनों विधानसभा क्षेत्रों में कई निर्माण कार्यों में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, गुणवत्ता की कमी को लेकर मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भी भेंट मुलाकात करने की बात चर्च में कह रहे हैं।
प्रदेश के मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का पूरे प्रदेश में विभिन्न विधानसभा क्षेत्रों में लोगों से भेंट मुलाकात करने का अभियान युद्ध स्तर पर चल रहा है। राजनांदगांव जिले में चार विधानसभा क्षेत्रों में कांग्रेस के विधायक है। जिनमें दो विधायक विधायक कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त किये हैं। एक संसदीय सचिव है।  राजनंादगांव जिले में लगभग सभी विधानसभा क्षेत्रों में लोगों को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल से भेंट मुलाकात करने का बेसब्री से इंतजार है। डोंगरगढ़ विकासखंड एवं इसके अंतर्गत आने वाले डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के ग्राम पंचायत मुसरा के पंचायत प्रनिधियों एवं ग्रामवासियों को भरोसा है कि  जांच की  निष्पक्षता को लेकर लिपापोति करने वाले अधिकारी न पहुंचे। संपूर्ण मामले में कार्यपालन अभियंता एवं विभागीय एसडीओ, लोक निर्माण विभाग की सबसे पहले जिम्मेदारी बनती है कि ठेके की पूरी राशि लगभग 92 लाख रूपये इनसे ही वसूल कर भवन का नया निर्माण किया जावे।

यह चर्चा ग्रामवासी सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ से भी करते देखे गये हैं। 
क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त  दलेश्वर साहू ने स्वमेवय स्फुर्त होकर कहा मैं बिकता नहीं, निष्पक्ष जांच होगी। लेकिन उनके आदेश निर्देश का पालन लोक निर्माण संभाग खैरागढ़ , उपसंभाग डोंगरगढ़ ने ही पालन नहीं किया, ठेकेदार को मदद करने के लिए नये भवन की मरम्मत प्रारंभ कर दी। दरवाजे, पंखे की गुणवत्ता भी सामने आ गयी है। मुख्यमंत्री भूपेश बघेल का भेंट मुलाकात का कार्यक्रम लोगों के बीच लोकप्रिय ही नहीं ग्रामवासियों के लिए  प्रतीक्षा का केन्द्र भी बना है। मुसरा के नवनिर्मित होने वाले हायर सेकेण्डरी का उद्घाटन मुख्यमंत्री से कराने के लिए घटिया निर्माण में लिपापोती किया जाने का क्रम ग्रामवासियों व पंचायत प्रतिनिधियों के अनुसार विभाग ने ठेकेदारों के साथ प्रारंभ कर दिया है।

जबकि निर्माण कार्य  में गड़बड़ी को लेकर ग्रामवासी सप्रमाण देकर कह रहे हैं कि पेटी कान्टेक्टर के भरोसे शासन का एक करोड़ रूपये पानी में बह गया। निर्माण कार्य स्थल पर लगे सूचना फलक में लिखा गया है कि हायर सेकेण्डरी स्कूल भवन निर्माण विद्युतिकरण सहित 91 लाख 31  हजार रूपये में साढ़े नौ माह में पूर्ण करना है। इसे लगभग दो वर्ष हो रहे हैं। कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण खैरागढ़ संभाग ए के चौहान विभाग के एसडीओ टी एस ठाकुर ने भी अपना नाम सूचना फलक में पूरी जिम्मेदारी के साथ लिखवाया है। तो भवन के दरारों व अन्य गड़बडिय़ों के लिए भी ये दोनों ही जिम्मेदार होंगे। जिनकी नजर में ठेकेदार के स्थान पर पेटी कान्टेक्टर ने काम किया।

भवन निर्माण में पानी तराई किया ही नहीं, जांच अधिकारी रायपुर से आने की बात कही जा रही है। उनकी निष्पक्षता भी ग्रामवासियों की कसौटियों पर रहेगी।  वहीं दूसरी ओर क्षेत्रीय विधायक दलेश्वर साहू ने बहुत बड़ी बात कही है कि मैं बिकता नहीं निष्पक्ष जांच के बाद ही इस विश्वनियता पर भी मुहर लगेगी। संपूर्ण मामले में क्षेत्रीय विधायक व कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू से उनका पक्ष लेने का प्रयास किया गया। मोबाईल पर उपलब्ध नहीं हुए। यहीं नहीं उनके पीए, पीएस व जिम्मेदार लोग भी चर्चा के लिए उपलब्ध नहीं हो पाये, फिर भी वे चाहते हैं तो वे अपना पक्ष सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ को भेज सकते हैं। वहीं दूसरी ओर लोक निर्माण संभाग खैरागढ़ , उपसंभाग डोंगरगढ़ के अधिकारियों से भी संपर्क नहीं हो पाया। वे भी अपना पक्ष चाहे तो भेज सकते हैं। 

Chhattisgarh