रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) उत्तरप्रदेश, मध्यप्रदेश से छत्तीसगढ़ अंतर्राज्य चलने वाली यात्री बसों की कुकदुर पंडरिया मार्ग पर परिवहन विभाग से मोहन लाल साहू जिला परिवहन अधिकारी कबीरधाम, भूषण ध्रुव परिवहन उप निरीक्षक दुर्ग उड़नदस्ता एवम टीम के द्वारा चेकिंग की गई जिसमे पक्षीराज , विजय श्री और 2 नफीश कूल 4 बसों पर क्षमता से अधिक सवारी बैठाने और परमिट शर्तो के उल्लंघन करने पर मोटर यान अधिनियम के तहत कार्यवाही करते हुवे 62000 रूपये का समझौता शुल्क चालान काटा गया।
पूर्व में इसी माह कवर्धा जिले के अंतर्गत मुख्य मार्गो में 32 बस से 55500 रुपए की कार्यवाही की गई थी। क्षमता से अधिक सवारी बैठाने जैसे लापरवाही करने से आए दिन दुर्घटना की आशंका बनी रहती है, जिसे रोकने के लिए बीच बीच में औचक कार्यवाही किया जाएगा।