जुआड़ियो के फड़ से अवैध जुआ रेड पर सराईपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

जुआड़ियो के फड़ से अवैध जुआ रेड पर सराईपाली पुलिस की बड़ी कार्यवाही

32 के वी के पीछे झिलमिला
जुआड़ियों के फड़ से जप्त रकम (दो लाख तीन हजार तीन सौ दस रुपए)203310 रूपए,52 पत्ती ताश 06 नग मोबाइल स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 13 AD 5568 मौके पर जप्त कर

                        ...... जिला महासमुंद के अपराध एवं अपराधिक गतिविधियों पर अंकुश लगाने के मुहिम के तारतम्य में जिले के समस्त थाना एवं चौकी प्रभारियों को जिले में अवैध जुआ सट्टा  पर अंकुश लगाने हेतु निर्देशित किया गया था। अवैध गतिविधियों में संलिप्त लोगों के धरपकड़ के इसी क्रम में थाना सरायपाली में पदस्थ निरीक्षक आशीष वासनिक को जरिए मुखबिर के सुचना मिला की ग्राम 32 के वी के पीछे झिलमिला में वाहन स्कार्पियो में  कुछ लोग 52 पत्ती ताश से रुपए पैसे का हार जीत का दाव लगाकर काट पत्ती नामक जुआ खेल रहे हैं की सूचना पर हमराह स्टाफ अवैध जुआ कार्यवाही हेतु  मौके पर पहुंचकर जुआ खेल रहे व्यक्तियो को घेराबंदी कर अवैध जुआ खेलते  रंगे हाथों पकड़े जाने पर उनका नाम पता पुछने पर अपना नाम (1) विक्रांत थवाइत पिता स्वर्गीय श्री विनय थवाईत उम्र  43वर्ष साकिन छोटे मठपारा वार्ड नंबर 9 सारंगढ़ (2) कुंदन थवाईत पिता प्यारेलाल थवाईत उम्र 21 वर्ष साकिन छोटे मठ पारा वार्ड नंबर 9 सारंगढ़ (3)भुनेश्वर प्रसाद तिवारी पिता फटिंदर प्रसाद तिवारी उम्र 42 वर्ष साकिन उल्ठत्तर थाना सारंगढ़ (4) देवनारायण महिलांगे पिता बुधूराम महिलांगे उम्र 46 वर्ष साकिन बिल्दी थाना सारंगढ़ (5) लखन साहू पिता राम रतन साहू उम्र 32 वर्ष साकिन रेड़ा थाना सारंगढ़ (6) लखन निषाद पिता समारू निषाद उम्र 26 वर्ष साकिन भंवरादादर थाना सारंगढ़ जिला सारंगढ छत्तीसगढ़  का होना बताया जिनके कब्जे से नगदी रकम (दो लाख तीन हजार तीन सौ दस रुपए)203310 रूपए 52 पत्ती ताश, 06 नग मोबाइल एक स्कार्पियो वाहन क्रमांक CG 13AD 5568 मुताबिक जब्ती पत्रक के जप्त किया गया आरोपीयो का कृत्य अपराध धारा 13 जुआ एक्ट का पाए जाने से आरोपियों के विरुद्ध थाना सरायपाली में अपराध क्रमांक 257/2022 धारा 13 जुआ एक्ट कायम कर विवेचना में लिया गया  संपूर्ण कार्यवाही में उप निरीक्षक अनिल पालेश्वर विनोद नेताम प्रधान आरक्षक ललित पटेल सुखलाल भोई  आरक्षक शिवशंकर राज राहुल वर्मा कमल जांगड़े मानवेन्द्र ढीढ़ी योगेन्द्र बंजारे   व समस्त स्टाफ थाना सरायपाली का योगदान रहा।
Chhattisgarh