अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) 21 जून को आठवीं योग दिवस के रूप में मनाया गया जिसमें विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे और वरिष्ठ शिक्षक ओपी देवांगन के द्वारा योगाभ्यास कराया गया । विद्यालय की शिक्षक शिक्षिका एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के स्वयंसेवकों के द्वारा योग किया गया ।
जिसमें राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी विष्णु प्रसाद साहू के द्वारा योग किया गया। योग के बारे में कहां गया योग से रोग नहीं होता अर्थात योग का मतलब समस्त नसों को जोड़ना होता है । जिससे मनुष्य का शरीर रोगों से मुक्त होता है ।आज के युग में योग का बहुत ही महत्वपूर्ण स्थान है । योग के बिना मानव जीवन पूर्ण नहीं हो सकता योग मनुष्य को लंबी आयु प्रदान करती है। जिससे मनुष्य स्वस्थ रहता है । विद्यालय के शिक्षक शिक्षिका आरती यादव, हर्षा नायडू अंजलि महंत, पूनम यादव, प्रमोद कुमार चौधरी, राजू देवांगन आदि शिक्षकों ने भी योग में हिस्सा लिया ।