स्वैछिक रक्तदाता सम्मान में  राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने रक्तमित्र फनेन्द्र जैन को किया सम्मानित

स्वैछिक रक्तदाता सम्मान में राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने रक्तमित्र फनेन्द्र जैन को किया सम्मानित

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) इंडियन रेड क्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित स्वैछिक रक्तदाता सम्मान में महामहिम राज्यपाल सुश्री अनुसुइया उइके ने रक्तमित्र फनेन्द्र जैन को सम्मानित किया ।
राज्यपाल एवं इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा की अध्यक्ष सुश्री अनुसुईया उइके ने विश्व रक्तदाता दिवस के अवसर पर आज राजभवन में प्रदेश के सभी जिलों से आए स्वैच्छिक रक्तदाताओं एवं रेडक्रास सोसायटी की सहयोग देने वाली 60 स्वयंसेवी संस्थाओं एवं उच्च शैक्षणिक संस्थाओं को सम्मानित किया। यह कार्यक्रम इंडियन रेडक्रॉस सोसायटी छत्तीसगढ़ शाखा द्वारा आयोजित किया गया। इस अवसर पर संस्था की वेबसाईट का शुभारंभ एवं त्रैमासिक पत्रिका के प्रथम अंक का विमोचन भी किया गया।
 राज्यपाल सुश्री उइके ने कहा कि रक्तदान महादान है और यह अत्यंत पुण्य का कार्य है। रक्तदान के जरिए एक व्यक्ति दूसरों को नई जिंदगी देता है। उन्होंने लोगों से आग्रह किया कि स्वैच्छिक रक्तदान के लिए आगे आएं और इस नेक कार्य में रेडक्रॉस सोसायटी का सहयोग करें।

आप रक्तदान कर न केवल उस मरीज की जान बचाते हैं बल्कि उस मरीज के परिवार को भी नया जीवन देते हैं, क्योंकि एक व्यक्ति के जीवन से बहुत सारे लोगों का जीवन और उनकी भावनाएं जुड़ी होती हैं। उन्होंने रक्तदाताओं एवं रक्तदान से जुड़े लोगों बधाई दी। उन्होंने कहा कि शैक्षणिक संस्थाओं को अपने परिसर में कैम्प लगाकर स्वयंसेवी संस्थाओं, शैक्षणिक संस्थाओं को इस पुनीत कार्य में सहयोग करने के लिए सभी विद्यार्थियों का रक्त समूह व् फोन नंबर की एक सूची बनानी चाहिए ।
इस अवसर पर अमृत खलखो (चैयरमेन इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी), प्रणव सिंह (चीफ सेक्रेटरी इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी), सुदीप श्रीवास्तव (स्टेट कंसलटेंट इंडियन रेड क्रॉस सोसाइटी) विशेष रूप से उपस्थित रहे व प्रदेश से आये रक्तदानियों को सम्मानित किया ।
रक्तमित्र फनेन्द्र जैन ने कहा राजभवन में सम्मान पाकर मै अभिभूत हूँ, इस सम्मान के लिए  हमारी संस्था जिला रक्तवीर संगठन संघ के सभी रक्तदान समूह मेरा परिवार व जिले के रक्त दानियों के सहयोग के लिए आभारी हूँ जिन्होंने समय समय पर हमारा उत्साह बढ़ाया व रक्तदान करने व करवाने हेतु प्रेरित किया ।
जिला रक्तवीर संघठन के संरक्षक हरजीत भाटिय़ा, गुरुमुख वाधवा, यूनुस अजनबी, उपाध्यक्ष रधुनाथ वर्मा एवँ नागेश यदु ने कहा फनेन्द्र जैन आज राज भवन में सम्मानित होने पर हमारी संस्था का हर सदस्य गर्व महसूस कर रहा है। इस सम्मान से हमारा उत्साह बढ़ेगा व संस्था का हर सदस्य जनहित के कार्यों हेतु प्रेरित होगा ।  
फनेन्द्र के पिता दिव्य कलेक्शन अर्जुनी के संचालक समाजसेवी हुकुमचंद जैन ने कहा आज अपने पुत्र की उपलब्धि पर पुरे परिवार को  गर्व हो रहा है ‌। फनेन्द्र की ही प्रेरणा है की आज हमारा पूरा परिवार एवं हजारो रक्तवीर नियमित रक्तदान करते है व परिवार के सदस्यों का नेत्रदान का संकल्प पत्र नवदृष्टि फाउंडेसन में वसीयत सौपे गए हैं ।

जिला चिकित्सा अधिकारी व रेडक्रास अधिकारी डॉ मिथलेश चौधरी ने कहा रक्तमित्र फनेन्द्र जैन इस सम्मान को डिसर्व करते हैं कोई भी जरूररत मंद व्यक्ति जिसे ब्लड की आवयश्कता होती है उसके लिए फनेन्द्र 24 घंटे उपलब्ध रहते हैं व उनकी सहायता हमेशा निस्वार्थ करते हैं ।

जिला रक्तवीर संगठन संघ रक्तदान बनेगा जन अभियान समिति नवदृष्टि फाउंडेशन की ओर से राज आढ़तिया , जितेंद्र हासवानी, संरक्षक गुरुमुख सिंह वाधवा, डॉ हरजीत सिंह भाटिया, यूनुस कुरैसी, नागेश यदु, रघुनाथ वर्मा सचिव दिगम्बर शाण्डिल्य संजय कुर्रे हेमलाल साहू मीडिया प्रभारी नरेन्द्र सिंह, रक्तदान शिविर प्रभारी डॉ संजय वर्मा, डॉ शरद वैष्णव, गालेश गिरी, देवेंद्र कौशिक मानपुर ने फनेन्द्र जैन के सम्मानित होने पर उन्हें शुभकामनाएं दी ।

Chhattisgarh