भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 108 श्रवण यन्त्र का वितरण

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 108 श्रवण यन्त्र का वितरण

गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण व श्रवण यन्त्र वितरण

भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा 108 श्रवण यन्त्र का वितरण

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा मानव सेवा प्रकल्प के अंतर्गत गूंगे बहरे दिव्यांगों का परीक्षण कर श्रवण यन्त्र वितरण किया जा रहा है । समिति के अध्यक्ष महेन्द्र कोचर व मुख्य सलाहकार विजय चोपड़ा ने बताया कि वर्ष 2021 में बचत राशि का मानव सेवा के प्रकल्प में उपयोग करना तय किया गया था ।

इस वर्ष समिति ने जन्मकल्याणक महोत्सव के पश्चात मानव सेवा के अंतर्गत भीषण गर्मी में जरूरतमंद 500 बच्चों को जूतों का वितरण किया गया था । अध्यक्ष श्री कोचर ने बताया कि समिति गूंगे बहरे बच्चों के साथ बुजुर्ग बहरे भाई बहनों को श्रवण यन्त्र वितरण का कार्य आरम्भ किया है । जीवन भर सुनने के बाद बुढ़ापे में सुनाई देना कम हो जाता है और परिजन भी ध्यान नही देते हैं तब व्यक्ति असहाय महसूस करने लगता है ऐसे बुजुर्गों को भगवान महावीर स्वामी के जियो और जीने दो उपदेश को ध्यान रखकर सहायता प्रदान की जा रही है ।

महासचिव मनोज कोठारी व कोषाध्यक्ष गुलाब दस्सानी ने बताया कि प्रथम चरण में 108 श्रवण यन्त्र का वितरण जारी है । आज ऋषभ देव जैन मंदिर प्रांगण में सन्तोष साहू, संजय अठगले , नीरावर , मिथलेश तिवारी को श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया । विजय चोपड़ा व कमल भंसाली ने बताया कि भखारा जैन श्रीसंघ द्वारा भी स्थानीय जरूरतमंद तिलक सिन्हा , नेतराम , विश्राम सिंह , सुबाशन को हरख पारख भखारा के माध्यम से श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया है ।निवर्तमान महासचिव चन्द्रेश शाह ने कहा कि छत्तीसगढ़ जैन समाज के स्थानीय श्रीसंघों के माध्यम से जरूरतमंद लोगों को सहायता पहुँचाई जावेगी ।भगवान महावीर जन्मकल्याणक महोत्सव समिति द्वारा अभी 28 गूंगे बहरे दिव्यांगों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया है । शीघ्र और श्रवण यन्त्र व शाला प्रवेश उत्सव के अवसर पर निर्धन बच्चों को जूतों का वितरण किया जावेगा ।

Chhattisgarh