विभाग के ईएनसी ने भी स्थल निरीक्षण किया, कार्रवाई नहीं हुई तो ग्रामवासी देंगे धरना, सीएम से करेंगे भेंट मुलाकात
राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जिले के डोंगरगढ़ विकासखंड एवं डोंगरगांव विधानसभा क्षेत्र के अंर्तगत आने वाले ग्राम मुसरा में लोक निर्माण विभाग द्वारा लगभग एक करोड़ की लागत से बनाये गये हायर स्कूल भवन में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, गुणवत्ता की कमी की गंभीर शिकायत, क्षेत्रीय विधायक एवं छत्तीसगढ़ राज्य पिछड़ा वर्ग प्राधिकरण के अध्यक्ष कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू ने गत माह 19 मई को भवन निर्माण में गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, गुणवत्ता की कमी को लेकर जमकर डांट खिलाई थी तथा इसकी शिकायत मुख्यमंत्री से भी उन्होंने मिलकर की थी तथा स्पष्ट विभाग को कहा था कि भवन निर्माण में पाई गई गड़बड़ी में किसी भी प्रकार की लिपापोती न किया जावे। निर्माण एजेंसी का भुगतान रोका जावे। बावजूद विभाग ने पिछले एक माह में भवन निर्माण मं नींव, बीम, कालम मेें हुई गड़बड़ी को छुपाने का प्रयास विभाग ने लिपापोती की।
कल रायपुर के जांच अधिकारी ईएनसी विजय भतपहरी व अधिकारियों की टीम मुसरा पहुंचकर स्थल निरीक्षण किया। ग्राम पंचायत के सरपंच, शाला विकास समिति ने गड़बड़ी भ्रष्टाचार के सारे प्रमाण विधायक के समक्ष दिये तथा विधायक श्री साहू ने भी सख्त नाराजगी व्यक्त करते हुए ईएनसी श्री भतपहरी को कहा कि विभाग के अधिकारियों के विरूद्ध सख्त व कड़ी कार्रवाई की जावे तथा चार्ज सीट व शो कॉज नोटिस जारी कर कार्रवाई की जावे। इस अवसर पर उपस्थित सरपंच एवं ग्रामवासियों ने स्पष्ट कहा कि विभाग के कार्यपालन अभियंता को भवन निर्माण के गड़बड़ी को लेकर पिछले 6 माह से शिकायत करते रहे हैं। विभाग ने ध्यान नहीं दिया। निर्माण राशि विभाग प्रमुखों से वसूल किया जावे।
उल्लेखनीय है कि ग्राम मुसरा में हाई स्कूल खुलवाने का कार्य कांग्रेस के विधायक रहे गणेशमल भंडारी ने 55 वर्ष पूर्व 1967 में किया था। जब 11 वीं बोर्ड था।
यह संयोग ही रहा कि भवन निर्माण का कार्य क्षेत्रीय कांग्रेस के विधायक दलेश्वर साहू के कार्यकाल में पूरा हुआ। जिसमें गड़बड़ी, भ्रष्टाचार, गुणवत्ता को लेकर ग्रामवासी आक्रोशित है। 55 वर्ष बाद स्कूली बच्चों को इस शिक्षा सत्र से नये भवन में अध्ययन , अध्यापन का अवसर मिलता लेकिन लोक निर्माण विभाग की लापरवाही ने क्षेत्रवासियों जहां आसपास के 20 ग्रामों के बच्चों इस स्कूल में अध्ययन प्राप्त करते। उनके लिए यह भवन फिलहाल उपयोगी नहीं दिख रहा है।
गत 19 मई को क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू ने ग्रामवासियों की शिकायत तथा विभाग द्वारा भवन को लोकार्पण करने की पहल को देखते हुए विधायक ने स्थल निरीक्षण किया।
यहां गड़बड़ी भ्रष्टाचार के प्रमाण भी सामने दिखे। उसी दिन विभाग को स्पष्ट निर्देश दिये थे कि नये भवन जिसके नींव, बीम कालम में ही गड़बड़ी है। मरम्मत न किया जावे। बावजूद अधिकारी नये भवन का रिपेयरिंग कराकर गड़बडिय़ों को दबाने का प्रयास किया। श्री साहू ने संपूर्ण मामले में मुख्यमंत्री को भी शिकायत की थी। जानकारी के अनुसार मुख्यमंत्री के आदेशानुसार ईएनसी एवं सी ई व अन्य अधिकारी स्थल निरीक्षण के लिए पहुंचे तथा विभाग को लिपापोती के निर्देश करते दिखे।
इस पर स्थल पर उपस्थित ग्राम सरंपच व शाला विकास समिति के लोगों ने गंभीर आरोप लगाया कि जब कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त विधायक दलेश्वर साहू ने लिपापोती करने मना किया था। बावजूद विभाग भवन के छत उपर रेती डालकर छुपाने का प्रयास किया। विभागीय बात रखी लेकिन सरपंच व ग्रामवासी नहीं माने तथा स्थल पर उपस्थित विधायक ने स्पष्ट कहा कि जब मरम्मत करने के लिए मना किया गया तो फिर क्यों रिपेयरिंग की गई। उन्होंने ईएनसी से कहा कि विभाग के जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध कड़ कार्रवाई की जावे। शो कॉज नोटिस दे तथा वे स्वयं मुख्यमंत्री से मिलकर वस्तु स्थिति से अवगत करायेंगे।
सरपंच कमल निर्मलकर ने चर्चा में कहा कि भवन निर्माण में गड़बड़ी भ्रष्टाचार, गुणवत्ता की कमी विभाग प्रमुखों की लापरवाही से हुई, जिन्हें ग्रामवासी पिछले 6 माह से अवगत कराते रहे हैं। उन्होंने स्पष्ट कहा कि जब भवन का नींव, बीम ही गड़बड़ है तो ऐसे मरम्मत वाले भवन को क्यों चार्ज में लेंगे।
क्षेत्रीय विधायक कैबिनेट मंत्री का दर्जा प्राप्त दलेश्वर साहू ने चर्चा में कहा कि मुख्यमंत्री का भवन जांच के लिए पत्र भी उन्हें प्राप्त हो गया है। जिम्मेदार अधिकारी के विरूद्ध चार्ज शीट, शो कॉज नोटिस तत्काल जारी करने कहा है। यहां यह भी उल्लेखनीय है कि विधायक ने गत 19 मई को स्थल निरीक्षण के समय ग्रामवासियों व अधिकारियों के मध्य स्पष्ट कहा कि मैंं बिकता नहीं। कल जांच अवधि में भी ईएनसी श्री भतपहरी के समक्ष सरपंच कमल निर्मलकर ने गडग़डिय़ों का प्रमाण देते हुए अपनी बात रखते हुए कहा कि निष्पक्ष जांच नहीं हुई।
विभागीय अधिकारियों के विरूद्ध कार्रवाई नहीं हुई तो शाला विकास समिति के साथ में मुख्यमंत्री के पास भेंट मुलाकात करने जायेंगे। ग्रामवासियों, सरपंच, शाला समिति के लोगों का कल निर्माण कार्यों को लेकर जिस जागरूकता का परिचय दिया। विधायक भी उनके साथ खड़े दिखें।