राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) स्थानीय गौरव पथ के पास स्थित व नवनिर्मित समता भवन लोकार्पण समारोह को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय साधुमार्गीय जैन संघ के अध्यक्ष लोकार्पण, कार्यक्रम के मुख्य अतिथि गौतम राका ने कहा कोई भी सपना जब तक साकार नहीं होता जब तक की उसमें पे्ररणा न हो ।
उन्होंने झंकार देवी बैद प्रेरणा थी व किशोर बैद, विनय बैद एवं बैद परिवार ने जीवनचंद, भंवरलाल, इंदरचंद एवं राजकुमार बैद की पुण्यतिथि में समता भवन का निर्माण कर संघ को समर्पित किया है। उन्होंने नेता जी स्व. इंदरचंद बैद की दान एवं ध्यान की भी सराहना करते हुए कहा कि उन्होंने सुना था, स्व. इंदरचंद बैद ध्यान, धर्म, सामायिक के समय कोई भी आ जावे जब तक पाठ पूरा नहीं हो जाता बाहर नहीं निकलते थे। उनके दान व समाज की सहयोग की चर्चा जिला, प्रदेश ही नहीं पूरे देश में होती थी, ऐसे धर्मनिष्ठ सुश्रावक के सम्मान व स्मरण में भवन का निर्माण हुआ है। और वे विश्वास दिलाते हैं कि यह भवन आध्यात्मिक कार्यो चार्तुमास, सामाजिक प्रवचन, प्रतिकर्मण, शिविर, धार्मिक पाठशाला इत्यादि के कार्य यहां संपन्न होंगे।
समाज भवन के गरिमामय कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री राका समता मंच के नये भवन के अवसर पर उपस्थितजनों को संबोधित करते हुए कहा कि इसी के साथ लगे हुए नवनिर्मित समता आवासीय परिसर भी लोकार्पण के साथ विभिन्न आयोजनों के लिए उपयोगी सिद्ध होगा।
नवनर्मित समता भवन लोकार्पण के प्रारंभ में साधुमार्गी जैन संघ के अध्यक्ष उत्तम बाफना ने स्वागत भाषण दिया। आयोजन की विस्तृत जानकारी देते हुए भवन लोकार्पण के अवसर पर उपस्थितजनों को बधाई भी दी। कार्यक्रम का संचालन कर रही चंदनबाला लूनिया ने समता भवन निर्माण में योगदान को लेकर सहयोगियों का संक्षिप्त परिचय दिया। नगर के गणमान्य बैद समाज के प्रमुख किशोर बैद, विनय बैद एवं परिवार के सहयोग को लेकर जानकारी भी दी। बैद परिवार के मुखिया रहे स्व. इंदरचंद जैन नेता जी की जीवनी पर प्रकाश डालते हुए उनके द्वारा समाज को सहयोग व दिये जाने दान की चर्चा भी की अतिथियों ने, संघ के सचिव बालचंद पारख ने बैद परिवार के सम्मान पूर्व अभिनंदन पत्र का पठन तथा बैद परिवार के सहयोग की मुक्तकंठ से प्रशंसा की। अभिनंदन पत्र भेंट किया।
लोकार्पण समारोह कार्यक्रम में जैन समाज की प्रमुख विभिन्न समाज सेवी संस्थाओं में जुड़ी श्रीमती रत्ना ओस्तवाल व उनकी पुत्रवधु सोनाली ओस्तवाल का सम्मान अतिथियों ने किया। इस अवसर पर समता मंच के प्रमुख गौतम पारख, ओम प्रकाश कांकरिया, प्रकाश सांखला व सुश्रावक महेश नाहटा, संस्था के पदाधिकारी, सदस्यगण एवं नरेश डाकलिया इत्यादि उपस्थित थे।