निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन

निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का आयोजन


इंडियन एशोसिएसन ऑफ फिजियोथेरेपी
(वूमेन सेल ) के बैनर तले मिलेगा लाभ……
राजनांदगांव(अमर छत्तीसगढ़) । आगामी 01 जुलाई , डॉक्टर्स डे के अवसर पर नगर के लालबाग स्थित पूज्य सिंधी पंचायत द्वारा संचालित सिंधु भवन में मानवीय सेवार्थ निःशुल्क फिजियोथेरेपी चिकित्सा एवं परामर्श शिविर का भव्य आयोजन इंडियन एशोसिएसन ऑफ फिजियोथेरेपी ( वूमेन सेल ) के बैनर पर किया जाएगा । उक्त शिविर में अंचल के जाने – माने फिजियोथेरेपिस्ट पीड़ितों को मार्गदर्शन प्रदान कर दर्द से छुटकारा दिलाने अपनी भूमिका का निर्वहन करेंगे ।
नगर के सुविख्यात फिजियोथेरेपिस्ट दंपत्ति डॉ रश्मि मोतीरमानी तथा डॉ हर्ष मोतीरमानी ने बताया कि इस सदी की भागती दौड़ती जिंदगी में हर दस में से तीन व्यक्ति किसी न किसी प्रकार के ऐसे दर्द से परेशान है, जिसका निदान फिजियोथेरेपी के माध्यम से आसानी से किया जा सकता है ।

डॉ.मोतीरमानी ने बताया की सामान्यतः कंधे एवं कमर के दर्द के साथ ही गर्दन का दर्द आमजनों की परेशानी का कारण बनते देखा जा रहा है । इसी तरह की पीड़ा को फिजियोथेरेपी किस प्रकार से दूर कर सकती है ,इसकी जानकारी विशेषज्ञों द्वारा शिविर के माध्यम से दी जानी है । डॉ. दंपत्ति मोतीरमानी विगत कई वर्षों से नगर के लालबाग हाउसिंग बोर्ड कॉलोनी में पीड़ितों की सेवा मेंं जुटे हुए हैं ।
डॉक्टर्स डे के अवसर पर आयोजित उक्त शिविर में कमर दर्द , साइटिका तथा गर्दन दर्द विशेषज्ञ, घुटना दर्द, कंधा दर्द विशेषज्ञ, ऑक्यूपेशनल थेरेपिस्ट, पीडियाट्रिक फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, न्यूरो फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ, मोस्कुलोस्केलेटोल फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ तथा स्पोर्ट्स फिजियोथेरेपी विशेषज्ञ अपने अनुभवों के साथ उपस्थित रहेंगे । शिविर मे डॉ रश्मि मोतीरमानी, डॉ हर्ष मोतीरमानी, डॉ साक्षी श्रीवास्तव, डॉ योगेश साहू , डॉ विवेक पटेल, डॉ दीपिका पटेल, डॉ पुलस्त साहू, डॉक्टर श्वेता श्रोती तथा प्रेम साहू राजधानी सहित दुर्ग – भिलाई से आकर मानव सेवा का परिचय देंगे ।
जिन लोगों को भी शिविर का लाभ लेना हो वे सुबह 10 बजे से शाम 05 बजे तक सिंधु भवन पहुंचकर स्पॉट रजिस्ट्रेशन के उपरांत परामर्श प्राप्त कर सकते हैं ।

Chhattisgarh