युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि अपने शिष्य हितेंद्र ऋषि एवं साध्वी श्री सन्मति अपने साध्वी समुदाय के साथ नगर प्रवेश

युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि अपने शिष्य हितेंद्र ऋषि एवं साध्वी श्री सन्मति अपने साध्वी समुदाय के साथ नगर प्रवेश

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) श्रमण संघ के युवाचार्य श्री महेंद्र ऋषि अपने शिष्य हितेंद्र ऋषि एवं साध्वी श्री सन्मति अपने साध्वी समुदाय सुचेता श्री सुप्रिया, श्री सुप्रभा श्री, श्री सुबोधी श्री के साथ चतुरविध संघ के साथ आज तलपुरी भिलाई से दुर्ग की ओर नगर प्रवेश किया । आज इन साधु साध्वी भगवंतो के स्वागत अभिनंदन के लिए बड़ी संख्या में गुरु भक्त परिवार नगर प्रवेश में उपस्थित थे ।
वर्धमान वर्धमान स्थानकवासी जैन श्रावक श्रमण संघ दुर्ग के 10 वर्ष की विनती के पश्चात युवाचार्य भगवंत अपने साधु एवं साध्वी समुदाय के साथ आज दुर्ग नगर में प्रवेश कर पदनाभपुर स्थित श्वेतांबर जैन मंदिर कुमुद भवन में विराजमान है ।
आज तालपूरी से नगर प्रवेश कराने हेतु श्रमण संघ परिवार के सदस्यों में खासा उत्साह का वातावरण देखने को मिला ।

श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल वर्धमान सेवा मंच, श्रमण संघ महिला मंडल श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्य बड़ी संख्या में साधु साध्वी भगवंतो आगवानी करते हुए भगवान महावीर एवं जैन धर्म की जयघोष कथा श्रमण संघ के नंदन कोटि कोटि वंदन की ध्वनि का शंखनाद करते हुए गुरु भगवंत ओं का काफिला दुर्ग की ओर आगे बढ़ा ।


श्रमण संघ स्वाध्याय मंडल के सदस्य जैन ध्वज के साथ विहार यात्रा में आगे आगे चल रहे थे । साध्वी समुदाय की विहार यात्रा में श्रमण संघ बालिका मंडल के सदस्यों ने साध्वी श्री की व्हीलचेयर चलाते हुए नेहरू नगर से तालपुरी होते हुए पदनाभपुर दुर्ग तक अपनी सेवाएं दी ।
कुमुद भवन में युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी के सानिध्य में चौबीसी नवकार महामंत्र की आराधना संपन्न हुई । युवाचार्य भगवान ने कहा इस चातुर्मास में अधिक से अधिक लोगों को ज्ञान ध्यान सीखना है । इसके लिए साध्वी समुदाय पूरी तत्परता के साथ ज्ञान ध्यान सिखाने में आप लोगों के लिए समर्पित रहेंगे और रात्रि में भी धर्म चर्चा में महिलाएं एवं बालिकाएं भी धर्म चर्चा में शामिल होने का निवेदन किया है ।

इसी तरह पुरुषों के लिए धर्म चर्चा रात्रि में युवाचार्य भगवंत के सानिध्य में आयोजित रहेगी अधिक से अधिक संख्या में धर्म ध्यान सीखने का लक्ष्य रखते हुए इस चातुर्मास को सफल बनाने की युवाचार्य भगवन ने अपील की है ।

युवाचार्य भगवन के नगर प्रवेश के अवसर पर पारसमल संचेती, सुरेश लुनिया, ललित करनावट, प्रेम चौरड़िया, विजय करनावट, बसंत छतीसा बोहरा, जितेंद्र नाहर, रमेश बाघमार, गौतम चौरडिया, सुशील रुणवाल, टीकम छाजेड़, किशोर संचेती, अतुल चौरड़िया, वर्धमान बोहरा, अनिकेत संचेती, पीयुष पारख, पदम छाजेड़, नितिन संचेती, सुशील पारख, पंकज के बेगानी, डॉ प्रणव कांकरिया सहित श्रमण संघ परिवार के सदस्य विशेष रूप से उपस्थित थे ।

कल प्रातः 9:00 से 10:00 तक कुमुद भवन में मंगल प्रवचन रहेगा ।

Chhattisgarh