रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) आयुर्वेद चिकित्सकों, शिक्षकों, छात्र छात्राओं की सबसे पुराने संगठन “अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन” का 59वां राष्ट्रीय महाधिवेशन विगत माह महाकाल की नगरी उज्जैन में संपन्न हुआ। महाधिवेशन का उदघाटन भारत के माननीय राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद ने किया।
कार्यक्रम में देश के विभिन्न राज्यों से आयुर्वेद के चिकित्सक, शिक्षक शामिल हुए। दो दिवसीय इस महासम्मेलन में राष्ट्रीय कार्यकारिणी का चुनाव सम्पन्न हुआ, जिसमे अंचल के प्रसिद्ध पंचकर्म विशेषज्ञ प्रो.डॉ. हरीन्द्र मोहन शुक्ला राष्ट्रीय उपाध्यक्ष चुने गए। अखिल भारतीय आयुर्वेद महासम्मेलन आयुर्वेद चिकित्सकों एवं शिक्षकों का 115 वर्ष पुराना संगठन है, जो अपने स्थापना काल से ही आयुर्वेद चिकित्सा एवं शिक्षा के क्षेत्र में निरंतर कार्यरत है। पूरे देश मे लगभग एक लाख इसकी सदस्य संख्या है। चंडीगढ़ के वैद्य राकेश शर्मा राष्ट्रीय अध्यक्ष चुने गये।
डॉ हरीन्द्र मोहन शुक्ला को छत्तीसगढ़ आयुर्वेद अधिकारी संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ पतंजलि दीवान, शिक्षक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ जी. आर. रात्रे, डॉ आराधना कंडे, डॉ सुशील द्विवेदी, डॉ शिवनारायण द्विवेदी, आयुर्वेद संविदा चिकित्सक संघ के प्रांताध्यक्ष डॉ योगेश शर्मा, डॉ. जी. आर. चतुर्वेदी, डॉ प्रवीण शर्मा, डॉ बृजेश सिंह, डॉ डी एस ध्रुव, डॉ सत्यदेव खिचड़िया एवं संघ के आजीवन सदस्य डॉ सीएल जैन सोना ने भी बधाई एवं शुभकामनाएं दी।