बिलासपुर (अमर छत्तीसगढ़) विश्व कल्याण की मंगल कामना से अष्टान्हिका महापर्व में श्री 1008 आदिनाथ दिगंबर जैन मंदिर क्रांति नगर में आयोजित हो रहे श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान के तीसरे दिन पूरे भक्ति भाव के साथ पूजा अर्चना सम्पन्न हुई। सकल जैन समाज बिलासपुर के धर्मानुरागियों में इस धार्मिक अनुष्ठान को लेकर गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। विगत दो दिनों की भांति तीसरे दिन भी आगरा के संगीतकार सोनू जैन और उनकी पूरी मंडली के साथ विधानाचार्य बाल ब्रह्मचारी पंकज भैया के मुखाग्र बिंदु से प्रातः 7:00 बजे अभिषेक शांतिधारा प्रारम्भ हुई।
इस धार्मिक अनुष्ठान में मुख्य पात्र बने श्रावकों के अलावा सिंघई शैलेश शालिनी जैन, कैलाश चंद्र विशाल कामना जैन, महेंद्र शांति जैन, कमल जैन, सतेंद्र निधि जैन एवं श्रीमती राधा जैन के परिवार को शांतिधारा करने का सौभाग्य प्राप्त हुआ।
अभिषेक शांतिधारा पूर्ण होने के उपरान्त तीसरे दिन का श्री 1008 सिद्धचक्र महामण्डल विधान प्रारम्भ हुआ। विधान के दौरान विधानाचार्य जी ने श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान की महिमा और उपयोगिता को सरल शब्दों में समझाया। उन्होंने बताया कि जैन परंपरा में श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान की विशेष महिमा है, ऐसा कहा जाता है कि सिद्धचक्र महामण्डल विधान में समस्त पूजाएं समाहित हो जाती हैं। सिद्ध का अर्थ है जो समस्त कलंक से मुक्त देहातीत परमात्मा हैं ; चक्र का अर्थ है समूह और मंडल का आशय एक प्रकार के वृताकार यंत्र से है, जिसमें अनेक प्रकार के मंत्र व बीजाक्षरों की स्थापना की जाती है। विधान शब्द का अर्थ है – साधन या अनुष्ठान। यहां विधान का अर्थ एक ऐसे अनुष्ठान से है, जो हमारे इष्ट लक्ष्य की पूर्ति का साधन है। इस प्रकार सिद्धचक्र महामण्डल विधान का अर्थ होगा – विशिष्ट विधि-विधान से मन्त्र आराधना के साथ मण्डल की रचनापूर्वक सिद्ध परमात्मा समूह की आराधना। इसमें मन्त्र- तंत्र- यन्त्र तीनों का समावेश है। सिद्धचक्र मण्डल की स्थापना यन्त्र है। मन्त्राराधना इसमें समाहित है ही तथा आठ-सोलह आदि द्विगुणित रूप से की जाने वाली पूजा एक प्रकार की तांत्रिक प्रक्रिया है। अष्ट द्रव्यों के माध्यम से अपनी भक्ति को प्रकाशित करना पूजा कहलाती है। पूजा के साथ जाप आदि विहित-विधि अनुसार किया जाने वाला अनुष्ठान विधान कहलाता है। मण्डल की संरचनापूर्वक होने वाला विधान मंडलविधान कहलाता है। श्री सिद्धचक्र महामण्डल विधान में मण्डल का अपना महत्व है। दिव्य शक्तियों के आह्वान के लिए तैयार किया गया रेखाचित्र मण्डल कहलाता है, जो कि विशिष्ट शक्ति का पुञ्ज होता है। जब हम एक मण्डल की संरचना करते हुए उसमें बीजाक्षर स्थापित करते हैं तो उसका एक एकाकी प्रभाव होता है और जब अनेक मण्डलों की रचना की जाती है तो उसका प्रभाव भी संख्या के अनुपात में अनेक गुना हो जाता है। बहुमण्डलीय श्री सिद्धचक्र विधान में बैठने वाले सभी श्रावक जब समवेत स्वर में मंत्र आदि का उच्चारण करते हैं तो वहाँ विशिष्ट प्रभाव परिलक्षित होता है। एक मण्डल की रचनापूर्वक विधान करने से एक ही स्थान पर शक्ति संधारण होता है और अनेक मण्डलों की रचना करके विधान करने से कई गुना शक्ति-प्रवाह होता है; जो पूजा-विधान करने वाले श्रावकों के तन-मन और जीवन पर सकरात्मक प्रभाव डालता है। बहुमण्डलीय विधान में प्रत्येक मण्डल पर बैठने वाले प्रत्येक व्यक्ति का व्यक्तिगत विधान संपन्न होता है और सामूहिक रूप से उत्पन्न ऊर्जा का सकरात्मक प्रभाव भी वह प्राप्त कर लेता है। इस प्रकार बहुमण्डलीय श्री सिद्धचक्र विधान की यह परंपरा श्रावकों के लिए बहुविधहिताय और कल्याणार्थ है। अतः शुद्ध भाव से यह अनुष्ठान करने से हमारे जीवन एवं घर गृहस्थी के समस्त पाप-ताप और संताप नष्ट हो जाते हैं। यही कारण है कि आज प्रत्येक श्रावक अपने जीवन भर में हुए ज्ञात-अज्ञात पापों के प्रायश्चित के लिए कम से कम एक बार सिद्धचक्र महामंडल विधान अवश्य करना चाहता है । इसे सर्वसिद्धिदायी और मंगलकारी विधान के रूप में जाना जाता है।