अशोक सुराना
रायपुर/राजनंादगांव। (अमर छत्तीसगढ़) जैन समाज के चल रहे चातुर्मास में जैन साधु सन्तो, साध्वियों, मुनियों के प्रवचन का लाभ राजनांदगांव रायपुर ही नहीं पूरे प्रदेश व देश में जैन समाज के लोग ले रहे हैं। युवा वर्ग सर्वाधिक प्रेरित होकर धर्म, ध्यान, आध्यात्मक से जुड़ रहा है। तप, तपस्या का भी सर्वथा जोर है। कबीर पंथों की सक्रियता बनी हुई है। रायपुर निवासी सीए अलोक जैन के अनुज एवं श्रीमती पुष्पा सी. एल. जैन सोना के सुपुत्र अमरेश जैन की आज नौ की तपस्या है। पूरा परिवार धर्म ध्यान, साधु, संतों के व्याख्यान, प्रवचनों व उनके मार्गदर्शन का लाभ प्राप्त कर रहा है।
अमरेश जैन की तपस्या की भावना को लेकर भारतीय जैन संघटना बिलासपुर जोन के साथ ही प्रदेश के कई जिलों के जैन धर्मावलंबी उनकी तप, पतस्या की अनुमोदना मुक्त कंठ से नियमित कर रहे हैं। रायपुर स्थित पठवा भवन में मुनिश्री अक्षय जी म सा का प्रवचन लाभ भी रोज सैकड़ों लोग ले रहे हैं। तप, तपस्या उपवास की ओर भी बच्चें, युवा, महिलाएं, निरतर आगे बढ़ रही है। अमरेश की तप, तपस्या को लेकर आज शाम लाल गंगा पटवा भवन रेस्ट हाउस के पास टगैर नगर स्थित भवन में शाम को भक्ति का आयोजन भी किया जा रहा है। जिसकी प्रस्तुति राहुल झाबक देंगे।
सुश्रावक अशोक सुराना जो कि नियमित रूप से सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ को जैन मुनिश्री अक्षय जी म सा का प्रवचन कवरेज कर अमर छत्तीसगढ़ को प्रेषित कर रहे हैं। उनका कहना है कि पटवा भवन में विराजीत अक्षय श्रीजी म सा का प्रवचन का लाभ नियमित रूप से सैकड़ो लोग ले रहे हैं। सांध्य दैनिक अमर छत्तीसगढ़ भी राजनंादगांव रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में विराजीत जैन साधु, संतों, साध्वियों का प्रवचन भी उपलब्धता के आधार पर स्थान भी अमर छत्तीसगढ़ दे रहा है तथा अमर छत्तीसगढ़ ने जैन समाज के प्रमुख लोगों से आग्रह किया है कि चातुर्मास में संपाादित हो रहे आयोजन की जानकारी प्रवचन व कार्यक्रम हमें शाम चार बजे तक भेज देें। श्री सुराना के अनुसार अमरेश जैन प्रांरभ से ही जैन समाज से जुडक़र जैनाचार्य साधु, संतों, भगवन्तों, साध्वियों के सानिध्य का लाभ लेते रहते हैं। श्री सुराना ने आग्राह किया है कि आज शाम लाल गंगा पटवा भवन में आयोजित राहुल झाबक के भक्ति संध्या का लाभ ले। जैन मुनि श्री अक्ष्य जी म सा का आज का प्रवचन भी हम इसी पेज में स्थान दे रहे हैं।