पूरा संसार ब्रह्मांड से बना हुआ है  – जैन मुनि

पूरा संसार ब्रह्मांड से बना हुआ है – जैन मुनि


रायपुर।  (अमर छत्तीसगढ़) नानेश स्मृति समता मुकीम भवन में धर्म सभा को संबोधित करते हुए जैन संत अक्षय मुनि ने कहा पूरा संसार ब्रह्मांड से बना हुआ है इस सारे संसार की घटना हर पल बदलती  चल रही है. सर्वज्ञ सर्वदर्शी श्री प्रभु महावीर शोध कर बताया यह पूरा संसार का जीवन धर्मीस्तिकाय और अधर्मीस्तिकाय जीवन चल रहा है.धर्मीस्तिकाय व्यक्ति पुण्य कार्य करने में जीवन को लगाता है अधर्मीस्तिकाय व्यक्ति पाप कार्यों को करता है भगवान राम श्री कृष्ण आदि ने पुण्य कार्य के धर्म को बढ़ावा दिया. रावण जैसों ने पाप कार्यों को यह पूरा संसार स्वपनों के जंगलो के   कार्यों में भरा पड़ा है. प्रभु महावीर कहते हैं संसार में रह रहे हो चुप सुखी बनने के कार्य करो.
 चमड़ा के एक महात्मा ने कहां जिंदगी में कभी लड़ाई मत करना आज जिंदगी ज्यादा गलत सोच से लड़ाई में ही बर्बाद हो रही है भाई इस लड़ाई से जीवन को बर्बाद कर रही है..
 भगवान राम वनवास जा रहे थे सीता से कहां ऑफिस राज भवन में रहना  उसने कहा नहीं स्वामी में आपके साथ वनवास साथ में चलूंगी ये आदर्श देखो. आज के समय हर व्यक्ति ज्ञाता व हष्टा बनकर जीवन जीने का प्रयास करे। अपनी आत्मा को प्रभु भक्ति में लगाकर उनके चरणों में लेट जाओ फिर देखो सारा संसार में स्वर्ग ही स्वर्ग नजर आयेगा। 
अशोक सुराना ने बताया  महन्तम महोत्सव के अन्तरगत 26, 27, 28 तारीख को सामूहिक तेले का आव्हान अक्षय मुनि ने किये थे उसमें 125 से अधिक श्रद्धालु भाई बहन आगे बढ़ रहे हैं और सोलह, पंद्रह, नौ पांच छै तप की तपस्या करने वाले आगे बढ़ रहे हैं। तपस्या करने वालों ने तप के पच्चखान अक्ष्य मुनि जी से लिये। 

Chhattisgarh