राजकुमार श्री लाल शंकर बहादुर सिंह का स्वर्गारोहण – एक स्वर्णिम युग का अंत

राजकुमार श्री लाल शंकर बहादुर सिंह का स्वर्गारोहण – एक स्वर्णिम युग का अंत

खैरागढ़(अमर छत्तीसगढ़) राज परिवार के सबसे वरिष्ठ हम सबके प्रेरणास्रोत एवं स्व . डॉ . जे . बी . सिंह के पिता श्रद्धेय राजकुमार श्री लाल शंकर बहादुर सिंह जी जो अपनी आन बान शान के साथ समयबद्ध जीवनशैली के लिए पहचाने जाने वाले , कल ( 28/07/2022 ) मध्यान 3 बजे अपने नश्वर शरीर को त्याग कर ब्रह्म में विलीन हो गये राजनांदगांव संस्कारिक धरा में इन्होने शिक्षा को सदैव आगे बढ़ाने का काम किया है वे एक जिंदादिल शख्श व् रॉयल किड्स शिक्षा संस्थान के पितृपुरुष रहे है |

खैरागढ़ राज परिवार के एवं जिले के संसद शिवेंद्र बहादुर सिंह के जिला प्रतिनिधि भी रहे । श्री लाल शंकर बहादुर सिंह जी का जन्म दिनांक 14/08/1928 को खैरागढ़ राज परिवार में , राज महल में हुआ जो वर्तमान में इंदिराकला संगीत विश्वविद्यालय के नाम से प्रसिद्ध है | इनके पिता श्री राजकुमार चन्द्र बहादुर सिंह , राजा बहादुर बिरेन्द्र सिंह के सगे चाचा थे इनकी प्राथमिक शिक्षा राजकुमार कॉलेज रायपुर में हुई इसके पश्चात् इन्होने विक्टोरिया हाई स्कुल खैरागढ़ से 1946 में मैट्रिक की परीक्षा उत्तीर्ण की | उस समय खैरागढ़ , राजा के शासनकाल में था , मैट्रिक में इनके कक्षा शिक्षक प्रसिद्द साहित्यकार पदुमलाल पुन्ना लाल बक्शी जी थे |

वह इन्हें ट्यूशन में अंग्रेजी , हिंदी , एवं । संस्कृत की शिक्षा देते थे | इसके बाद नागपुर महाविद्यालय से बी.ए. की परीक्षा उत्तीर्ण किये | उस समय इनके सहपाठी श्रीमान विधाचरण जी शुक्ल थे जो बाद में केन्द्रीय मंत्री भी बने इसके बाद में इन्होने एल.एल.बी. की शिक्षा ग्रहण की | 1950 में नागपुर विश्वविद्यालय का टेनिस एवं फुटबाल में प्रतिनिधित्व किया | नागपुर विश्वविद्यालय के टेनिस चैम्पियन रहे | इनकी शादी 1950 में अन्नपूर्णा देवी , विक्रमपुर जमींदार की सुपुत्री से हुई जो प्रतापगढ़ उत्तर प्रदेश में स्थित है 1950 से 1955 तक खैरागढ़ में निवासरत रहे एवं सन 1986 में जिला पंचायत अधिकारी पद से सेवानिवृत्त होकर तथा 1986 से 1988 तक तत्कालीन सांसद स्व . शिवेंद्र बहादुर सिंह के जिला प्रतिनिधि रह कर लाल शंकर बहादुर सिंह ने सेवा भावना का परिचय दिया है ।

उन्होंने शिक्षा के क्षेत्र में न केवल राजनंदगांव शहर अपितु छुरिया जैसे ग्रामीण इलाके में भी शिक्षा का अलख जगाया | वे अपने पीछे जीवनसंगिनी श्रीमती अन्नपूर्ण देवी सिंह , भ्राता श्री विष्णु बहादुर सिंह , श्री आनंद बहादुर सिंह जी , प्रशांत बहादुर सिंह , डॉ . सविता जे बी सिंह , ज्येष्ठ पुत्री श्रीमती प्रीतिसिंह , श्रीमती भारती सिंह , श्रीमती आरती सिंह , श्रीमती जागृति सिंह एवं पुत्र श्री संजय बहादुर सिंह , श्रीमती मनीषा सिंह सहित पौत्र – पौत्रों से भरा पूरा परिवार छोड गये |

राजकुमार भवानी बहादुर सिंह , पूर्व सांसद श्री मधुसुधन यादव जी , संस्था के उपाध्यक्ष श्री अशोक चौधरी जी , परिवार के सदस्य , शहर के गणमान्य नागरिक , शाला के समस्त शिक्षक शिक्षिकाए एवं कर्मचारी , शाला के भूतपूर्व छात्रों द्वारा निवास स्थान में श्रद्धा सुमन अर्पित की गयी | दिनांक 29/07/2022 को दोपहर 12:00 बजे अंतिम संस्कार रॉयल किड्स कान्वेंट परिसर , महेंद्र नगर लाल बाग में की जाएगी |

Chhattisgarh