कलेक्टर ने ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती सुनीता गेडाम को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती सुनीता गेडाम को कारण बताओं नोटिस जारी

कलेक्टर ने ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास का किया औचक निरीक्षण

कवर्धा(अमर छत्तीसगढ़) 04 अगस्त 2022। कलेक्टर जनमेजय महोबे पंडरिया विकासखंड के सुदूर वनांचल क्षेत्र के ग्राम कुई के आदिवासी कन्या छात्रावास का औचक निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान छात्रावास की अधीक्षिका श्रीमती सुनीता गेडाम अनुपस्थित पाई गई। कलेक्टर श्री महोबे ने अनुविभागीय अधिकारी को श्रीमती गेडाम को कारण बताओं जारी करने और विभागीय कार्यवाही करने के निर्देश दिए। उन्होंने छात्रावास की आवश्यक व्यवस्था सुव्यवस्थित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि बच्चों को प्रतिदिन भोजन मीनू के अनुसार मिलना चाहिए। इसमें किसी भी तरह की लापरवाही नहीं होनी चाहिए।

उन्होंने सीडीपीओ, बीएमओ, सुरवाइजर सहित अन्य अधिकारियों को नियमित निरीक्षण करने के निर्देश दिए। निरीक्षण के दौरान मरम्मत योग्य कमरे को सुधार कार्य करने के लिए अधिकारी को निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि छात्रावास में सभी सुविधाएं उपलब्ध होनी चाहिए। बच्चों से किसी भी प्रकार की शिकायत नहीं मिलनी चाहिए। इस दौरान जिला पंचायत सीईओ संदीप कुमार अग्रवाल, पंडरिया एसडीएम डी.आर डाहिरे, पंडरिया जनपद सीईओ श्री शर्मा सहित अन्य अधिकारी उपस्थित थे।

Chhattisgarh