राजनांदगांव जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश

राजनांदगांव जिले में चोरी की वारदात को अंजाम देने वाले गिरोह का पर्दाफाश



 दिन में सूने मकान को बनाते थे अपना शिकार।
 अलग अलग वाहनों का करते थे घटना में प्रयोग।
 कुल 05 आरोपी जिसमें 03 चोर, 01 जेवर खपाने मदद् करने वाला सहित चोरी के गहनों को खरीदने वाला खरीददार गिरफ्तार।
 करीबन 10 तोला सोना एवं ढाई किलो चांदी के जेवरात बरामद।
 घटना में प्रयुक्त 03 दोपहिया वाहन एवं 05 मोबाईल जप्त।
 सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका की सराहनीय भूमिका।

          प्रार्थी संतोष सिंह पिता स्0 श्रवण राजपूत निवासी घुमका जिला राजनांदगांव द्वारा दिनांक 12/07/2022 को थाना घुमका में रिपोर्ट दर्ज कराया गया कि समय लगभग दोपहर 12ः00-01ः00 बजे के बीच अज्ञात चारों द्वारा सूने मकान में ताला तोड़कर सोने चांदी के जेवरात एवं अन्य दस्तावेज किमती करीबन 2,60,000/- रूपये को चोरी कर ले गये हैं। कि प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना घुमका में अपराध क्रमांक-130/22  धारा 454, 380 भा.द.वि. कायम कर विवेचना में लिया गया। घटना की गंभीरता को देखते हुये पुलिस अधीक्षक राजनादगांव श्री प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन मे तथा एस.डी.ओ.पी. खैरागढ़ दिनेश सिन्हा के नेतृत्व मे सायबर सेल राजनांदगांव एवं थाना घुमका की संयुक्त टीम बनाकर मामले का जल्द से जल्द खुलासा करने निर्देशित किया गया था। पुलिस टीम द्वारा आस-पास के दर्जनों सी.सी.टी.व्ही. फुटेज को खंगाला गया एवं मुखबिरों को सक्रिय कर आरोपियों की लगातार पतासाजी की जा रही थी। सी.सी.टी.व्ही. फुटेज, तकनिकी साक्ष्य के अवलोकन तथा मुखबीरों के माध्यम से पता चला कि अटल आवास बैगापारा लखोली राजनांदगांव के 03 व्यक्तियों की गतिविधि संदिग्ध है तीनों घटना के बाद से अत्यधिक रूपये पीने-खाने में खर्च कर रहें हैं जो पूर्व में भी अपराध कर चुकें हैं। सूचना पर तत्काल पुलिस टीम द्वारा घेराबंदी कर तीनों संदिग्धों को पकड़ा गया। पूछताछ पर तीनों ने अपना नाम क्रमशः 01. मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया उम्र 23 वर्ष साकिन लखोली बैगापारा 02. तोरण वैष्णव निवासी लखोली बैगापारा एवं 03. रवि साहू निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव बताये जो चोरी के संबंध में पूछताछ करने पर पहले तो गोलमोल जवाब दिये किन्तु मनोवैज्ञानिक ढंग से पूछताछ करने पर सभी ने घुमका में चोरी करना कबूल किया साथ ही जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रांर्तगत हुए दिन में सूने मकान में हुए कई चोरियों को करना स्वीकार किया। आरोपी मनीष अमोरिया जोकि घटना का मुख्य सर्गना है ने बताया कि अपने दोनों साथियों के साथ मिलकर अर्जुन्दा जिला बालोद से लेकर घुमका, डोगरगढ, चिचोला, खैरागढ, छुईखदान, जालबांधा, राजनांदगांव, सोमनी, जालबांधा, एवं राजनांदगांव शहर तथा जिला राजनांदगांव से लगे जिला दुर्ग इत्यादि के गांवो में जा जाकर दिन के समय सूने घरो का रेकी कर ताला तोडकर चोरी करते थे ।

प्रमुख चोरी के वारदात निम्नानुसार है :-
1- जिला बालोद के अर्जुन्दा ग्राम से कुछ पहले ग्राम में दिन को 12-01 बजे के बीच तीनो मिलकर होण्डा शाईन मो.सा. से गये थे रोड से लगे मैदान में एक कच्चा घर में घर का ताला तोडकर घर के आलमारी खोलकर उसमें रखे 05 पत्ती मंगलसूत्र, 01 करथन, 02 जोडी चांदी का पायल, बिछिया, नगदी रकम 4500/- रूप्ये चोरी कर लिए थे।
2- 05-06 माह पूर्व होण्डा शाईन से थाना डोगरगांव क्षेत्र अन्तगर्त ग्राम मानपुर से पहले एक ग्राम में कच्चा मकान सुना घर का ताला तोडकर घर के अंदर रखी आलमारी का ताला तोडकर 05 पत्ती मंगलसूत्र, पायल 01 जोडी, चांदी की बिछिया, 07 हजार रूपये नगदी चोरी किये थे।
3- करीबन 03 माह पहले ग्राम सुकुलदैहान के आगे ग्राम कसारी में दिन के करीबन सफेद एक्टिवा में एक पक्का मकान सूने घर का ताला तोडकर पंलग के अंदर रखे सोने का आई रिंग 01 जोडी, सोने का मंगलसूत्र 07 नग, चांदी का लच्छा 01 जोडी, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी का बिदिया 02 जोडी, कीपैड मोबाईल 01 नग चोरी किये थे।
4- करीबन 03 माह पूर्व सफेद रंग की एक्टिवा से थाना सोमनी के गांव परसबोर्ड से लगे कच्चा घर दिन में 12-01 बजे घर का ताला तोडकर आलमारी में रखे 05 पत्ती मंगलसूत्र और 3500/- रूपये नगदी चोरी किये थे।
5- 10-15 दिन पहले सोमनी थाना क्षेत्र के फुलझर ग्राम में रोड से लगे सूने मकान का ताला तोडकर आलमारी में रखे 02 जोडी पायल चांदी का, सोने का झुमका, और नगदी रकम 15000/- रूप्ये चोरी किये।
6- उसके कुछ दिन बाद ग्राम जोरातराई से एक सूने घर में ताला तोड़कर दोपहर 12-01 बजे नगद 30000/- रूपये, एक चांदी का करथन, पायल 05 जोडी, चुडा 05 जोडी, बिदिया 06 जोडी, सोने का खिनवा 01 जोडी, सोने का पत्ती 09 नग, सोने का बटरी दाना 02 नग, सोने का फुल्ली 01 नग, चोरी किये है।
7- दिनांक 29/07/2022 को थाना छुईखादान क्षेत्र के ग्राम भूलाटोला में सुबह करीबन 09-10 बजे कत्थे रंग की ज्युपिटिर से सूने मकान का ताला को तोडकर घर में रखे आलमारी से एक की-पैंड मोबाईल सीम लगा हुआ चांदी का साठी 01 नग, सोना का पत्ती 01 नग, नगदी 26000 हजार रूप्ये नगदी रकम को चोरी किये थे।
8- उसी दिन दिनांक 29/07/2022 को दोपहर के 02.30- 03 बजे ग्राम परसबोड के सूना पक्का मकान जिसमें ताला लगा हुआ था ताला तोडकर घर में रखे लोहे की पेटी का ताला कुदाल से तोडकर पेटी में रखे चांदी का लच्छा 01 जोडी, चांदी का ऐठी 01 जाडी, चांदी का अंगेठी 01 नग, चांदी का साठी 01 जोडी, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी का लौकेट 04 नग, चांदी का बिदिया 04 नग, सोने का खिनवा 01 जोडी, सोने का पत्ती 04 नग, और 10000/- रूपये नगदी चोरी किये थे।
9- दिनांक 01.08.2022 को ग्राम चिचोला के एक पक्के सूने मकान में आलमारी को तोड सोने के पत्ती 12 नग, चांदी का पायल 01 जोडी, चांदी का करधन 01 नग, नगदी रकम 5000 रूपये चोरी किये थे।

तीनो मिलकर करीब एक-डेढ़ साल से लगातार राजनांदगांव बालोद जिला के अर्जुन्दा, तथा सोमनी, घुमका, छुईखदान, मोहारा, डोगरगांव, चिचोला, क्षेत्र में तीनो मिलकर रैकी करते थे गांव गांव जाकर देखते थे की कौन से मकान सूना है और खेती का भी समय है ग्रामीण क्षेत्र के लोग ज्यादातर खेती के काम से खेत में रहते है इसी का फायदा उठाकर सूने मकानो में लगातार चोरी की घटनाओ को अंजाम देते थे। चोरी के नगदी रकम को तीनो आपास में बांट लिया करते थे चोरी किये गये गहनो जिसमे चांदी और सोने के जेवरात को मनीष के साले कन्हैया मरकाम जो मानव मंदिर होटल राजनांदगांव में चाय बनाने का कार्य करता है को देता था जिसे कन्हैया द्वारा देव सोनी पिता विनोद सोनी मोती ज्वेलर्स दिवानपारा राजनांदगांव को फोन से सर्म्पक कर उसे बेचकर पैसे प्राप्त कर मनीष, तोरण और रवि को देता था कुछ रकम माल खपाने के एवज में कन्हैया अपने पास रखता था। देव सोनी से प्राप्त करीबन 04-05 लाख रूपये सभी आरोपियों द्वारा आपस में बांट लिया जाता था। आरोपियों को विधिवत गिरफ्तार कर 03 आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया तथा अन्य मामलों के संबंध में पूछताछ व अग्रिम कार्यवाही हेतु 02 आरोपियों को पुलिस रिमाण्ड पर लिया गया।

नाम आरोपी :-

  1. मनीष अमोरिया पिता विजय अमोरिया उम्र 23 वर्ष निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव।
  2. तोरण वैष्णव पिता रामदास वैष्णव उम्र 21 वर्ष निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव।
  3. रवि साहू पिता रिखीराम निवासी लखोली बैगापारा राजनांदगांव
  4. कन्हैया पिता भुढना मरकाम उम्र 22 वर्ष निवासी लखोली राजनांदगांव।
  5. देव सोनी पिता विनोद सोनी (मोती ज्वेलर्स) दीवानपारा राजनांदगांव। उक्त कार्यवाही में एसडीओपी खैरागढ़ श्री दिनेश सिन्हा एवं थाना प्रभारी घुमका निरीक्षक गोपाल वैश्य, सायबर सेल प्रभारी सउनिरीद्वारिका प्रसाद लाउत्रे, अनित शुक्ला, मनीष मानिकपुरी, हेमन्त साहू, आदित्य सिंह, मनोज खुंटे, मनीष वर्मा, अवध किशोर साहू, अमित सोनी, दुर्गेश भुआर्य, पार्वती कंवर एवं थाना घुमका के सउनिरी हरीश टेम्भूरकर, आर गौतम ठाकुर, डिगम्बर सिदार की सराहनीय भूमिका रही।
Chhattisgarh