राजनांदगांव (अमर छत्तीसगढ़) आजादी की 75 वीं वर्षगांठ सारा देश अमृत महोत्सव के रूप में मना रहा है इसी कड़ी में जुड़ते हुए राजनांदगांव रनर्स क्लब द्वारा अमृत महोत्सव दौड़ दिनांक 12 अगस्त से 15 अगस्त तक लगातार 75 घंटे की रिले दौड़ आयोजित की जा रही है जिसमें की क्लब के सदस्य लगातार 75 घंटे की रिले दौड़ कमला कॉलेज रोड में करेंगे।
राजनांदगांव रनर्स एक रनिंग क्लब है, यह क्लब रनिंग के द्वारा स्वस्थ जीवन शैली को बढ़ावा देता है। क्लब में लगभग 100 से अधिक मेंबर है जोकि विभिन्न व्यवसाय एवं समाज से आते हैं तथा 21किमी, 42किमी की दौड़ लगा चुके है। क्लब द्वारा समय-समय पर लोगों को स्वस्थ जीवन शैली, पर्यावरण, समाज, एवं राष्ट्र से जोड़ने हेतु विभिन्न आयोजन किए जाते हैं।
स्वस्थ जीवन शैली हेतु लर्न टू रन (Learn2Run) प्रोग्राम चलाया जाता है जिसमें महिलाओं बच्चों सहित सभी वर्गों के लोगों को रनिंग की ट्रेनिंग दी जाती है।
पर्यावरण संरक्षण में क्लब द्वारा वृक्षाथन के नाम से मैराथन का आयोजन 2018 में किया गया था जिसमें लोगों को वृक्ष लगाने हेतु प्रेरित किया गया एवं क्लब द्वारा कमला कॉलेज रोड एवं मिल्खा सिंह गार्डन में पौधों का रोपण किया गया है।
सामाजिक दायित्वों में क्लब द्वारा राजनांदगांव हाफ मैराथन का आयोजन लोगों को स्वास्थ्य के प्रति जागरूक करने हेतु किया जाता है एवं विभिन्न सामाजिक संस्थाओं द्वारा आयोजित दौड़ प्रतियोगिताओं में अपना सहयोग दिया जाता है।
राष्ट्रहित को सर्वोपरि मानते हुए क्लब द्वारा रन फॉर नेशन(Run 4 Nation) का हर साल आयोजन किया जाता है जिसमें की 2019 में 177000/– एवं 2022 में 181000/– की राशि शहीद परिवारों को समर्पित की गई है