मोंगरा सहित कई बैराजों में लबालब पानी, छोड़ते ही शिवनाथ में बाढ़ की स्थिति , विभाग एवं प्रशासन सतर्क

मोंगरा सहित कई बैराजों में लबालब पानी, छोड़ते ही शिवनाथ में बाढ़ की स्थिति , विभाग एवं प्रशासन सतर्क


राजनांदगांव। (अमर छत्तीसगढ़) नगर सहित जिले में पिछले एक सप्ताह से रूक रूक कर व कई स्थानों पर लगातार हो रही बारिश की वजह से बैराज, नदी, नाले, जलाशय, स्टाफ डेम लबालब हो गये हैं। जिले के जीवनदायिनी मोंगरा बैराज व संबंधित, जलाशय बैराज, घुमरिया, सुखा नाला में अभी से 90 प्रतिशत से अधिक जल भराव होने की वजह से जल संसाधन संभाग मोंगरा बैराज डोंगरगांव के कार्यपालन अभियंता एस के सहारे अपनी विभागीय टीम के साथ बैराजों का निरीक्षण करते हुए  लगातार तेजी से पानी छोडऩे का क्रम जारी है। आज शाम चार बजे लगभग 55 हजार क्यूसेक पानी छोडऩे की वजह से शिवनाथ नदी में बाढ़ की स्थिति बन गई है। जिस पर पुलिस व जिला प्रशासन सहित विभाग की नजर है। मोंगरा बैराज एवं सीमावर्ती घुमरिया सूखा नाला से पानी डिस्चार्ज करने का अभियान रूक रूक कर किया जा रहा है। आज भी दिनभर राजनांदगांव, रायपुर सहित प्रदेश के विभिन्न जिलों में लगातार हो रही बारिश की वजह से जन जीवन भी प्रभावित हुआ है। वहीं कल ग्राम ब्लाक तहसील, जिला, संभाग, प्रदेश सहित देशभर में आजदी का अमृत महोत्सव मनाया जा रहा है। कल 15 अगस्त को विभिन्न कार्यक्रम भी प्रतिवर्षानुसार आयोजित की जा रहे हैं लेकिन मौसम विभाग के अनुसार बारिश कल भी होनी है। कार्यक्रम प्रभावित हो सकते हैं। 
जल संसाधन विभाग मोंगरा बैराज डोंगरगांव के कार्यपालन अभियंता एस के सहारे ने बताया कि मोंगरा, घुमरिया एवं सूखा नाला बैराज में 90 प्रतिशत से अधिक  पानी का भराव होने की वजह से आज शाम लगभग 55 हजार क्यूसेक पानी छोड़ा गया है। इससे शिवनाथ नदी में भी बाढ़ की स्थिति बनते जा रही है। उन्होंने बताया कि आज शाम चार बजे मोंगरा बैराज से 32 हजार, घुमरिया से आठ हजार एवं सूखा नाला से साढे 14 हजार क्यूसेक पानी डिस्चार्ज किया गया है। इसी वजह से शिवनाथ नदी में भी बाढ़ की स्थिति बन गई है। उन्होंने बताया कि इन बैराजों में जल आवक बढ़ते क्रम में है। इसलिए पानी डिस्चार्ज करना भी आवश्यक है। स्थिति नियंत्रण में है।

Chhattisgarh