तेरापंथ अमोलक भवन में  भक्तामर अनुष्ठान व सामुहिक एकासन

तेरापंथ अमोलक भवन में भक्तामर अनुष्ठान व सामुहिक एकासन

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन दिन पर युगप्रधान आचार्य श्री महाश्रमण जी की सुशिष्या समणी निर्देशिका कमल प्रज्ञा जी, समणी करुणा प्रज्ञा जी, समणी सुमन प्रज्ञा जी के सान्निध्य में भक्तामर अनुष्ठान व सामुहिक एकासन का आयोजन स्थानीय तेरापंथ अमोलक भवन में किया गया।

थे

समणी वृंन्द ने भक्तामर के एक-एक पद्य का महत्व समझाते हुए उसके जीवन पर प्रभाव व लाभ की जानकारी देते हुए बीज मंत्र के साथ अनुष्ठान संपन्न करवाया गया जिसका लाभ लगभग 350 श्रावक-श्राविकाओं ने लिया साथ ही पूर्वअनुष्ठान श्री पैष्ठीया यंत्र अनुष्ठान में मंत्रीत यंत्र को पुनः रिचार्ज कराया गया। पावन दिन पर समणी वृंन्द के सान्निध्य में लगभग 201 श्रावक-श्राविकाओं जिसमें बच्चे भी शामिल है ने सामूहिक एकासन स्थानीय तेरापंथ अमोलक भवन में किया। जिसका आयोजन श्री जैन श्वेतांबर तेरापंथी सभा, रायपुर द्वारा किया गया। जिसमें तेरापंथ महिला मंडल, रायपुर का महत्वपूर्ण व तेरापंथ युवक परिषद्, रायपुर का सहयोग प्राप्त हुआ। संपूर्ण आयोजन हेतु एक परिवार द्वारा गुप्त रूप से सहयोग राशि प्रदान की गई।

Chhattisgarh