03 ब्राउन सुगर तस्कर चिचोला पुलिस के हत्थे चढ़े

03 ब्राउन सुगर तस्कर चिचोला पुलिस के हत्थे चढ़े

चिचोला पुलिस का एक के बाद एक अवैध तस्करों पर लगातार कार्यवाही।

जिला राजनांदगांव में ब्राउन सुगर का पहला मामला।

कुल 47 ग्राम ब्राउन सुगर एवं एक मोटर सायकल एवं नगदी रकम- 90000/-रू0 सहित कुल अन्तराष्ट्रीय किमती- 10,60,000/-रू0 की गई जप्ती

             पुलिस अधीक्षक प्रफुल्ल ठाकुर के निर्देशन में चलाये जा रहे नशा उन्मुलन अभियान के तहत् अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमती नेहा पाण्डेय, सीएसपी राजनांदगांव गौरव राय, अनुविभागीय अधिकारी पुलिस डोंगरगढ़ कृष्णा पटेल के मार्गदर्शन में लगातार अवैध तस्करों पर कार्यवाही कर लगाम लगाया जा रहा है। इसी अभियान के तहत दिनांक- 24.08.2022 को मुखबीर से सूचना मिला कि एक पुराने मोटर सायकल हीरो होण्डा सीबीजेड में मादक पदार्थ लेकर नागपुर से दुर्ग की ओर आने वाली है कि सूचना पर तत्काल मुखबीर सूचना से वरिष्ठ अधिकारियों को अवगत कराकर प्राप्त दिशा-निर्देश अनुसार पुलिस चौकी चिचोला प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर के द्वारा अपने चिचोला स्टाप सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 89 संजय चौधरी, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 914 घनश्याम वर्मा, आर0- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर0- 1741 लीलाधर मण्डलोई का टीम तैयार कर आर0टी0ओ0 बैरियार ग्राम रामपुर (खातुटोला) के पास नांकाबंदी कार्यवाही कर नागपुर की ओर से आ रहे सीबीजेड मोटर सायकल वाहन क्रमांक-सीजी 07 एलवाई 0612 को पकड़कर वाहन को चेक करने पर मोटर सायकल वाहन में एक सिल्वर रंग के रैपर में रखे 45 ग्राम ब्राउन सुगर मिला मोटर सायकल के चालक को नाम पता पुछने पर अपना नाम दीपक कुमार गुप्ता पिता
रामकिशोर गुप्ता उम्र 35 साल साकिन शंकर नगर बौद्ध विहार रोड शिव मंदिर के पास दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0) एवं सवार व्यक्ति अपना नाम चित्रकांत राजपुत पिता स्व0 प्रमोद सिंह राजपुत उम्र 31 साल साकिन ग्राम भरचट्टी थाना बेरला जिला बेमेतरा (छ0ग0) हाल- रिशभ ग्रीन सिटी सी-15, दुर्ग, थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छ0ग0) का रहने वाला बताये व चालक दीपक कुमार गुप्ता द्वारा भिलाई के निवासी विवेक सोना उर्फ विवेक हड्टी का माल होना बताने पर उक्त आरोपियों के विरूद्ध धारा- 21(बी) एनडीपीएस की विधिवत कार्यवाही कर तत्काल गवाहों एवं आरोपियों को साथ लेकर दुर्ग पंहूचकर विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी निवासी सेक्टर- 5 सड़क नंबर- 08 के पिछे भिलाई जिला दुर्ग (छ0ग0) को उसके घर के सामने पकड़कर आरोपी के कब्जे से 02 ग्राम ब्राउन सुगर एवं किमती नगदी- 90000/-रू0 जप्त कर विधिवत कार्यवाही कर आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है जिसे न्यायिक अभिरक्षा में भेजा जाना है। जप्त किये गये ब्राउन सुगर की कुल मात्रा- 47 ग्राम अन्तराष्ट्रीय किमती- 940000/-रू0 है, नगदी रकम- 90000/-रू0 एवं मोटर सायकल सीबीजेड वाहन क्रमांक- सीजी 07 एलवाई 0612 किमती- 30000/-रू0 है जुमला अन्तराष्ट्रीय किमती- 10,60,000/-रू0 है। पुछताछ पर आरोपीगण लंबे समय से ब्राउन सुगर के कारोबार में संलिप्त होना पाया गया है। उक्त कार्यवाही में थाना प्रभारी छुरिया श्री राम अवतार ध्रुव, पुलिस चौकी प्रभारी उप निरीक्षक चेतन सिंह चन्द्राकर, विदेशीराम बिनिया, सउनि विनोद कुमार वर्मा, प्र0आर0- 89 संजय चौधरी, प्र0आर0- 122 रोहित पडोटि, प्र0आर0- 914 घनश्याम वर्मा, आर0- 1343 आशिष मानिकपुरी, आर0- 1741 लीलाधर मण्डलोई एवं भिलाई के आरोपी को पकड़ने में चौकी प्रभारी तुमड़ीबोड़ आलोक साहू एवं सायबर सेल से आर0-1146 आदित्य सिंह, आर0-1120 मनोज खुंटे का विशेष योगदान रहा है।

गिरफ्तार आरोपियों का नाम व पता –

  1. दीपक कुमार गुप्ता पिता श्री रामकिशोर गुप्ता उम्र 35 साल साकिन शंकर नगर बौद्ध विहार रोड शिव मंदिर के पास दुर्ग थाना मोहन नगर जिला दुर्ग (छ0ग0)
  2. चित्रकांत राजपुत पिता स्व0 प्रमोद सिंह राजपुत उम्र 31 साल साकिन ग्राम भरचट्टी थाना बेरला जिला बेमेतरा (छग) हाल- रिशभ ग्रीन सिटी सी-15, दुर्ग, थाना पुलगांव जिला दुर्ग (छग)
  3. विवेक सोना उर्फ विवेक हड्डी निवासी सेक्टर- 5 सड़क नंबर- 08 के पिछे भिलाई जिला दुर्ग (छग)
Chhattisgarh