पर्यूषण पर्व का अंतिम दिवस
बिलासपुर(अमर छत्तीसगढ़) । श्री जैन श्वेतांबर श्री संघ समाज के द्वारा परम पर्वाधिराज पर्युषण महापर्व 2022 का बुधवार को बड़ी संख्या में समाज के लोग शामिल हुए । सुबह पूजा-पाठ एवं कई धार्मिक आयोजन हूवे । दोपहर से चोपड़ा भवन में मंदिरमार्गी एवं कुदुदंड निवासी महिपाल सुराना के यहां स्थानकवासी श्रावक श्राविकाओं ने संवत्सरी प्रतिक्रमण किया ।
पर्युषण महापर्व के आठवें दिन तारबाहर स्थित चोपड़ा भवन में पूजन वेशभूषा धारण कर स्तवन कुलनायक पूजा, शांति कलश पूजा, मंगल दीपक सहित कई धार्मिक आयोजन संपन्न हुए । समाज की श्रीमती ज्योति चोपड़ा एवं श्रीमती पुष्पा श्रीश्रीमाल द्वारा कल्प सूत्र का वाचन किया गया । इसी तरह टिकरापारा जैन उपाश्रय एवं हूल्लास चंद जी गोलछा वैशाली नगर के निवास में तेरापंथ समाज के द्वारा सुबह प्रवचन एवं शाम को संवत्सरी प्रतिक्रमण किया गया । प्रतिक्रमण पश्चात जैन समाज के सभी सदस्यों ने जीव जंतुओं सहित सभी से हाथ जोड़कर माफी मांगी एवं आपस में मिलकर एक दूसरे को जाने अनजाने में 365 दिनों में हुई गलतियों के लिए क्षमा याचना की ।
प्रतिक्रमण में प्रमुख रूप से चोपड़ा भवन एवं कुदुदंड में विमल चोपड़ा, नरेंद्र मेहता, योगेश चोपड़ा, इंदर चंद बैद, सुभाष श्रीश्रीमाल, महिपाल सुराना, गौतम बाफना, रमेश भयानी, रवीन्द्र जंदानी, अमित, संजय छाजेड़, संजय चोपड़ा, अविनाश चोपड़ा, संतोष चोपड़ा, अमिता गोलछा, प्रवीण कोचर, सहित समाज के लोग उपस्थित थे । वही तेरापंथ समाज वैशाली नगर में हूल्लास चंद गोलछा, सुरेंद्र मालू, चंद्रप्रकाश बोथरा, विनोद लुनिया, प्रकाश लुनिया सहित बड़ी संख्या में समाज के लोग उपस्थित थे ।