युवाचार्य भगवंत के सानिध्य में आलोहना का पाठ पड़ा गया और सभी जिवा योनियों से क्षमा याचना की गई

युवाचार्य भगवंत के सानिध्य में आलोहना का पाठ पड़ा गया और सभी जिवा योनियों से क्षमा याचना की गई

दुर्ग (अमर छत्तीसगढ़)आनंद संमवशरण में महापर्व संवत्सरी का और हर्ष और उल्लास के वातावरण में छत्तीसगढ़ प्रवर्तक श्री रतन मुनि जी महाराज के आशीर्वाद एवं युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी महाराज के सानिध्य में मनाया गया आज प्रातः 8:00 बजे से 1:00 बजे तक आनंद शमवशरण में धर्म सभा आयोजित की आज की धर्म सभा में संत आदित्य मुनि संत हितेंद्र ऋषि साध्वी सन्मति जी ने आज धर्म सभा को संबोधित किया है सभी से छमा याचना मांगी ।


युवाचार्य भगवंत के सानिध्य में आलोहना का पाठ पड़ा गया और सभी जिवा योनियों से क्षमा याचना की गई
आज संध्या 6:00 बजे से
प्रतिक्रमण की आराधना प्रारंभ होगी जिस में जैन सूत्रों के पठन एवं लोगस ध्यान के साथ सावतसरिक प्रतिक्रमण की क्रिया होगी।

मासक्षमण एवं अठाई तप के आराधको का सामूहिक अभिनंदन

जय आनंद मधुकर रतन भवन के प्रांगण में आज मासक्षमण तप अठाई तप के आराधको का श्रमण संघ परिवार की और से सभी का सभी तपस्वीयों का अभिनंदन एवं बहूमान किया गया
तपस्वीयो के सम्मान में प्रभावना का लाभ श्री पारसमल संचेती एवं जमुना देवी बाफना परिवार ने लाभ लिया
श्रमण संघ बालिका मंडल ने तपस्वियों के सम्मान में एक शानदार नाटिका का प्रदर्शन किया जिसे उपस्थित जन समुदाय ने बड़ी प्रशंसा की तपस्या करने के क्या क्या फायदे हैं उसे नाटिका में जीवंत प्रस्तुति देकर सेहत बेहद सुर्खियां बटोरी

श्रमण संघ परिवार सभी संधो से क्षमा याचना करने जाएंगे

कल प्रातः 7:00 बजे आनंद संवत्सर में सामूहिक छमा याचना कार्यक्रम आयोजित है जिसमें श्रमण संध परिवार के सभी सदस्य आपस में एक दूसरे से क्षमा याचना मांगेंगे उसके पश्चात दुर्ग नगर में चातुर्मास कर रहे सभी साधू संतो के दर्शन वंदन करने जाएंगे तथा वहां साधु साध्वी समुह से क्षमायाचना करेंगे

नवीन संचेती
प्रचार प्रसार प्रमुख

Chhattisgarh