अद्भुत भव्य रथयात्रा 2 को, तपस्वियों का होगा बहुमान

अद्भुत भव्य रथयात्रा 2 को, तपस्वियों का होगा बहुमान

रायपुर(अमर छत्तीसगढ़)। न्यू राजेंद्र नगर स्थित महावीर स्वामी जिनालय में 2 सितंबर को अद्भुत रथयात्रा निकलेगी। साथ ही तपस्वियों का बहुमान भी किया जाएगा। श्री जैन श्वेताम्बर आध्यात्मिक चातुर्मास समिति के अध्यक्ष विवेक डागा जी ने बताया कि तपस्वियों के बहुमान के क्रम में सबसे पहले 55 उपवास के तपस्वी मनोज लोढ़ा और 31 उपवास के तपस्वी सुनील रायसोनी का बहुमान किया जाएगा। इसी कड़ी में सिद्धितप करने वाली कृतिका सराफ, पंचपरमेष्ठी श्रेणी तप के तपस्वी प्राची बोथरा, मोनिका बुरड़, गुंजन कोठारी, श्वेता कोचर, मधु कोठारी, सुशीला देवी भंसाली और प्रिंसी भंसाली शामिल हैं। वहीं, संघपती करने वालों में हर्षवीर डागा, विहान पारख, दिव्यांश बोथरा, निविध बैद, जीविका छाजेड़, विनीत गुंधार, समृद्धि कोचर, गर्व बोथरा, मोक्ष बैद, अरिहंत दुग्गड़, कस्तुभ लोढ़ा, दीक्षा मुणोत, कनक रामपुरिया, वान्या लुनावत, रितिका कानूगा, दर्शन कोचर, मोनिका बुरड़, मधुर लुनिया और राखी चोपड़ा शामिल है, सभी का कल यानी शुक्रवार 2 सितंबर को बहुमान किया जाएगा।

वरघोड़ा संग क्षमायाचना

राजेंद्र नगर जैन मंदिर से शुक्रवार सुबह 8 बजे वरघोड़ा के बाद सामूहिक क्षमायाचना का कार्यक्रम होगा। पर्यूषण पर्व के पावन महोत्सव के पश्चात परमात्मा का वरघोड़ा एवं तपस्वियों की शोभायात्रा प्रथम चातुर्मास के प्रथम पर्युषण वरघोड़े में समस्त संघ को अद्भुत भव्ययात्रा के हमारे जिनशासन के संगपति द्वारा भाव भरा आमंत्रण देते हैं।

संपूर्ण कार्यक्रम के बाद साधर्मिक वात्सल्य का लाभ जरूर लेवे। स्वामी वात्सल्य लाभार्थी बड़ी माँ स्व. धुड़ी बाई मालू, पिता स्व. रानीदान जी मालू, माता स्व. राकू बाई मालू, भ्राता स्व. श्री फतेचंद जी, रावलमल जी, भंवरलाल जी मालू की स्मृति में श्री अंजना देवी, पुष्पा देवी, कस्तूरी देवी मालू, संपत लाल, गुलाब बाई मालू, गुलाब चंद मीना देवी मालू, गौतम चंद, अरुणा देवी मालू एवं समस्त मालू परिवार नगरी रायपुर है।

Chhattisgarh