अकलतरा (अमर छत्तीसगढ़) राष्ट्रीय सेवा योजना के द्वारा महावीर बाल संस्कार केंद्र अकलतरा में राधाकृष्णन जयंती के उपलक्ष्य में 6 अक्टूबर को निबंध क्विज प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें प्रतिभागी विद्यालय के रूप में राजेंद्र कुमार उत्तर माध्यमिक शाला, आत्मानंद इंग्लिश मीडियम विद्यालय, महावीर इंग्लिश मीडियम विद्यालय, विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, नोबल पब्लिक स्कूल गोपाल नगर आर समेटा, डीएवी पब्लिक स्कूल, स्वर्गीय जीडी दीवान उच्चतर माध्यमिक शाला कटनाई, शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला पोड़ी दलहा आदि विद्यालयों ने क्विक निबंध प्रतियोगिता में भाग लिया।
जिसमें क्विज प्रतियोगिता में आत्मानंद पब्लिक स्कूल प्रथम डी ए वी पब्लिक स्कूल अकलतरा, द्वितीय स्थान विद्यासागर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय तृतीय स्थान प्राप्त किया। प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को महावीर सिंह शिक्षण समिति के सदस्य राजेंद्र कुमार जैन के द्वारा ₹1101 द्वितीय स्थान प्राप्त करने वाले विद्यालय को ₹900 तृतीय स्थान प्राप्त करने विद्यालय को पुरस्कार के रूप में प्रदान किया गया।
इस कार्यक्रम में महावीर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य विपिन पांडे एवं राजेंद्र कुमार उच्चतर माध्यमिक विद्यालय अकलतरा की पूर्व प्राचार्य के ड़ी वैष्णव ,पोड़ी दलहा उ. माध्यमिक विद्यालय के प्राचार्य आरसी राठौर, अरविंद दुबे, अनिल इंगले, स्वर्णा तिवारी, हर्षा नायडू, वर्षा जैन, प्रमोद चौधरी, राजू देवांगन राशियों सम सेवकों में शरद श्रीवास सार्थक राठौर, तनीषा नायक, अंकिता रात्रि, अविनाश, सानिया, जगत प्रीति देवांगन, अंजुम, कार्तिक, राधा, छाया, कविता, खुशी, यशिका, हिमांशु, काजल, सत्या, अल्फिया आदि स्वयंसेवक व राष्ट्रीय सेवा योजना के कार्यक्रम अधिकारी पीपी साहू उपस्थित थे।्