नवकार भवन पंडरिया में मुमुक्षु बहन मुस्कान के अभिनंदन, आशीर्वाद समारोह में पहुंचे सांसद संतोष पाण्डेय

नवकार भवन पंडरिया में मुमुक्षु बहन मुस्कान के अभिनंदन, आशीर्वाद समारोह में पहुंचे सांसद संतोष पाण्डेय

पंडरिया(अमर छत्तीसगढ़) दिनांक 18 सितंबर को नवकार भवन पंडरिया से मुमुक्षु बहन मुस्कान बाघमार के अनुमोदनार्थ सांसद संतोष पाण्डेय भी पहुचकार मुमुक्षु को आशीर्वाद दिए,
भव्य वरघोड़ा रथ में विराजमान मुमुक्षु के साथ सकल संघ की उपस्थिति से गरिमामय रहा । जुलूस पंडरिया में नगर भ्रमण करते हुए महामाया चौक से पुराना बस स्टैंड,चैनपुरा रोड से पुनः जैन मंदिर पहुंचा,जुलूस के रास्ते में समाज के लोगो के अलावा अन्य समाज के लोगो ने भी मुमुक्षु का अभिनंदन,आशीर्वाद दिया ।

दोपहर में सकल श्री संघ के गौतम प्रसादी के पश्चचात नवकार भवन में अनुमोदना अभिनंदन का कार्यक्रम रखा गया। जिसमे विशेष रूप से पंडरिया लोरमी क्षेत्र के विधायक धर्मजीत सिंह विशेष रूप से उपस्थित होकर मुमुक्षु बहन के संयम जीवन के लिए आशीर्वाद दिए । उन्होंने समाज के लोगो को मुमुक्षु से प्रेरणा लेने की बात कही तथा मुमुक्षु बहन के त्याग संयम की प्रशंसा करते हुए। अहिंसा जीवदया पर प्रेरक विचार व्यक्त किए । उनके माता पिता संतोष अलका बाघमार के त्याग की भी अनुमोदना की।

मुमुक्षु बहन के अनुमोदना में महिला मंडल पाठशाला के बच्चो की प्रस्तुति की भी सराहना की गई

मुमुक्षु बहन ने अपनी वाणी के प्रारंभ में परिवार के लोगो के सहयोग आशीर्वाद को प्रमुख बताते हुए सकल जैन श्री संघ के सभी से एवम विधायक से भी दीक्षा के अवसर पर आशीर्वाद हेतु पधारने का आग्रह किया गया ।

अंत में संग के सभी ट्रस्टियों ने विधायक के साथ मुमुक्षु बहन को प्रतीक चिन्ह भेंट कर शुभकामनाएं दी। जैन युवा मंच द्वारा भी प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। लोढ़ा परिवार द्वारा भी माता पिता के साथ मुमुक्षु को प्रतीक चिन्ह भेंट कर आशीर्वाद दिए ।

उपरोक्त अवसर पर समाज की महिलाओं, पाठशाला के बच्चो की प्रस्तुति को सराहा गया। सभी कार्यक्रमों में श्रीमती ममता लोढ़ा, श्रीमती विभा लोढ़ा, श्रीमती गोल्डी लोढ़ा, प्रियल लोढ़ा, इशिका छाजेड,महक लोढ़ा, मुस्कान लोढा एवम् सभी महिला महिला मंडल की सदस्यों का योगदान सराहनीय रहा ।

कार्यक्रम के लाभार्थी परिवार श्रीमती बीरो बाई लोढ़ा परिवार के भीखमचंद, हुकुमचंद, गुलाबचंद, ज्ञानचंद, कांतिलाल, गिरेन्द्र कुमार, ललित कुमार लोढ़ा परिवार रहे ।

कार्यक्रम में श्री देवेन्द्र गुप्ता, आनंद सिंह,मनीष शर्मा,राजवंत सिंह भी उपस्थित रहे ।
जैन समाज के अध्यक्ष हरीश जैन,उपाध्यक्ष पम्मी बंगानी,सचिव शिखर जैन,कोषाध्यक्ष महेंद्र डाकलिया,संतोष जैन,दीपक जैन,सिद्धार्थ जैन, पुखराज जी जैन,प्रकाशचंद जी जैन,विजय लोढ़ा अजय लोढ़ा,एवम् जैन युवा मंच के अध्यक्ष अनिल जैन,विकास जैन,रोहित जैन,कोमल जैन,पीयूष जैन विवेक जैन,सम्यक जैन, के अलावा समाज की महिला मंडल की श्रीमती नगीना देवी लोढ़ा,श्रीमती लीला देवी लोढ़ा,श्रीमती ममता बंगानी एवम् सभी सदस्यों की उपस्थिति से कार्यक्रम गरिमामय एवम् भव्यता के साथ सम्पन्न हुआ

कार्यक्रम की सफलता के लिए समाज के अध्यक्ष हरीश जैन ने सभी अतिथियों एवम् समाज के लोगो के अलावा अन्य समाज के लोगो के सहयोग के लिए आभार धन्यवाद ज्ञापित किया

Chhattisgarh