सम्मेद शिखर तीर्थ में नवनिर्मित सेठ हुकुमचंद पटवा भवन को रायपुर के युवा व्यवसायी कमल पटवा एंव परिवार द्वारा किया गया समर्पित

सम्मेद शिखर तीर्थ में नवनिर्मित सेठ हुकुमचंद पटवा भवन को रायपुर के युवा व्यवसायी कमल पटवा एंव परिवार द्वारा किया गया समर्पित

रायपुर (अमर छत्तीसगढ़) सम्मेद शिखर तीर्थ में नवनिर्मित सेठ हुकुमचंद पटवा भवन जैन श्वेताम्बर सोसायटी मधुबन को रायपुर के युवा व्यवसायी कमल पटवा एंव परिवार द्वारा समर्पित किया गया । उक्त भवन का उपयोग सम्मेद शिखर तीर्थ आने वाले दर्शानाथियों के रूकने के लिए होगा! यह भवन छ मंजिला है जिसमें करीब 24 कमरे एवं भूतल में हाल भी है ।
इस भवन का निर्माण हुकुमचंद पटवा के सुपुत्र कमल पटवा द्वारा किया गया है जो कि वर्तमान में छत्तीसगढ़ श्रमण संघ अध्यक्ष भी है एवं विगत 30 वर्षों से सम्मेद शिखरजी तीर्थ में होली में प्रतिवर्ष भोमिया बाबा के दर्शन करने तीर्थयात्री लेकर जाते हैं एवं पिताजी स्वर्गीय हुकुमचंद जी पटवा एंव भाई अशोक एवं ललित पटवा द्वारा रायपुर में भी स्थानक भवन का निर्माण कराया गया है सामाजिक धार्मिक कार्य उनका योगदान हमेशा बढ़-चढ़कर रहा है साधु संत के चातुर्मास एवं सेवा में परिवार हमेशा आगे रहते हैं ।

कमल पटवा ने बताया उनकी इच्छा थी सम्मेद शिखर में आने वाले तीर्थयात्रियों के रुकने के लिए एक अच्छा भवन हो जिसमें पूरे भारतवर्ष से आने वाली दर्शनार्थियों को आवास की अच्छी सुविधा मिले यह भवन बनाने मेंलगभग 4 वर्ष लगा एवं कल अपने जन्म दिवस पर जैन श्वेतांबर सोसायटी मधुबन को इस भवन को समर्पित किया !एमएमजी परिवार रायपुर के सदस्यों ने उनके इस पुनीत कार्य की अनुमोदना करते हुए उनके के प्रति कृतज्ञता प्रकट की है!

Chhattisgarh