युवाचार्य भगवंत ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव को युवक-युवतियों के मध्य साझा किया

युवाचार्य भगवंत ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव को युवक-युवतियों के मध्य साझा किया

दुर्ग(अमर छत्तीसगढ़) युवाचार्य भगवंत श्री महेंद्र ऋषि जी ने आज जय आनंद मधुकर रतन भवन दुर्ग में 12 से 24 वर्ष के युवा समुदाय को धर्म संस्कारों को जीवन में उतारते हुए अपनी जीवन शैली इस तरह से रखें जिससे हर सामंजस के साथ परिवारिक सदस्यों को साथ में लेकर जीवन को जिया जाना चाहिए । जीवन में आने वाली परिस्थितियों पर आपसी सामंजस्य बिठाकर संतुलित जीवन शैली से हर तरह की समस्याओं से बचा जा सकता है ।

जय आनंद मधुकर रतन भवन के सभागृह में युवा समुदाय को प्रशिक्षण देते हुए युवाचार्य भगवंत ने उक्त बातें कहीं ।
आज बड़ी संख्या में जैन युवा समुदाय ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया ।

आज के सेमिनार में युवाचार्य भगवंत ने मोबाइल से होने वाले दुष्प्रभाव को युवक-युवतियों के मध्य साझा किया उससे होने वाली वाले हर तरह के नुकसान के बारे में समझाया उन्होंने कहा मोबाइल के कारण ज्यादा उपयोग के कारण आज युवा समुदाय अपना अधिकतम समय मोबाइल में उपयोग कर रहा है और अधिक रात तक मोबाइल देखने से कई बीमारियां जन्म ले रही है जो शरीर के विकास में बाधक है अनेक बीमारियों की जन्मदाता है देर रात सोने से नींद पूरी नहीं होने के कारण शरीर के अंदर परेशानियां प्रारंभ हो जाती है यह मोबाइल शारीरिक मानसिक और बौद्धिक विकास में बाधक बन गया है अनेक प्रकार की प्रवृत्ति इसी मोबाइल की जन्म दात्री है
युवाचार्य भगवंत ने युवाओं के द्वारा आजकल और अव्यावहारिक जन्मदिन मनाने पर भी युवाओं से प्रश्न किए आजकल खुली रोड पर सड़कों पर जन्मदिन मनाने की परंपरा चल पड़ी है 1 को चेहरे पर पोतना जिसका जन्मदिन है उसे मित्रों के द्वारा लात ही लात मारना जैसी कुप्रथा आज युवाओं में पढ़े लिखे युवाओं में प्रचलित हो गई है
युवाचार्य भगवंत ने कहा बड़े पुण्य से यह मानव जीवन मिला है मानव जीवन के साथ-साथ आपको जैन धर्म का दर्शन और सिद्धांत मिला है गुरु भगवंत ओं की वाणी मिली है इन सभी का आचरण करते हुए धर्म से जुड़कर व्यवस्थित जीवन चर्या पालन करते हुए अपनी पढ़ाई लिखाई एवं अपने लक्ष्य का को केंद्रित करते हुए अपने कार्य करना चाहिए

युवक-युवतियों ने युवाचार्य भगवंत से किया प्रश्न

आज 12 वर्ष से 24 वर्ष तक के युवाओं के लिए जो सेमिनार आयोजित की गई थी उसमें युवक-युवतियों ने बहुत से प्रश्न इस सेमिनार में युवाचार्य भगवंत के सम्मुख रखें जिसे सारगर्भित तरीके से युवाचार्य महेंद्र जी ने ऋषि ने जवाब दिया जिससे युवा वर्ग संतुष्ट नजर आया

युवाओं के प्रश्न युवाचार्य से

कई प्रश्न युवक-युवतियों ने रखें

अपने गुस्से पर कैसे कंट्रोल रखें,
पढ़ाई पर ध्यान न लगे तो क्या करें
ज्यादा दोस्त बनाना क्या नुकसानदायक है

अपने आप को व्यस्त रखने के लिए क्या करें
ऐसा क्या करें की हमारे विचार हमारे पेरेंट्स से मिले अभी हमारे पेरेंट्स से हमारे विचार नहीं मिलते

पढ़ाई करने का सही समय क्या है
देर रात तक पढ़ाई करना चाहिए कि नहीं
रात को कितने बजे सोना चाहिए और सुबह कितने बजे उठना चाहिए
जैसे प्रश्न युवक-युवतियों ने युवाचार्य भगवन के सम्मुख रखें जिसे बारी बारी से युवाचार्य भगवंत ने युवाओं के सवालों का जवाब दिया जिससे सभी संतुष्ट नजर आए

युवाओं ने लिया संकल्प देर रात तक मोबाइल नहीं चलाएंगे

आज के सेमिनार में उपस्थित युवा समुदाय ने देर रात तक मोबाइल नहीं चलाने का संकल्प सविवेक से युवाचार्य भगवंत के मध्य लिया जिसका समाज के सदस्यों ने प्रशंसा की

सेमिनार में सहभागिता

अमन सुराणा श्रेया बाघमार कार्यक्रम के आयोजन की प्रभारी थे सेमिनार को सफल बनाने में अनिकेत संचेती लोरी बाफना आस्था ओस्तवाल वेदिका सुराणा रेणु बाफना कुमकुम सुराणा का विशेष सहयोग रहा

Chhattisgarh