60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त

60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त

लावारिस हालत में प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा किया गया जप्त

 थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट से लावारिस हालत में मिला प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा।

 जप्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का खुदरा मुल्य है लगभग 07 लाख रूपये।

 प्रतिबंधित नशीली टेबलेट को थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस द्वारा धारा 102 जा.फौ. के तहत किया गया है जप्त।

 विगत 20 दिनों में रायपुर पुलिस द्वारा लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किया जा चुका है जप्त ।

रायपुर (अमर छत्तीसगढ)- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रशांत अग्रवाल द्वारा रायपुर पुलिस के समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों, थाना प्रभारियों सहित प्रभारी एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट को प्रतिबंधित नशीली टेबलेट/सिरप की अवैध रूप से खरीदी-बिक्री एवं अवैध रूप से इस व्यवसाय में संलिप्त लोगों की पतासाजी कर कार्यवाही करने निर्देशित किया गया है। जिस पर समस्त पुलिस राजपत्रित अधिकारियों एवं थाना प्रभारियों सहित एण्टी क्राईम एवं सायबर यूनिट टीम द्वारा कार्य योजना तैयार कर इस पर प्रभावी रूप से अंकुुश लगाने हेतु थाना क्षेत्र में मुखबीर लगाकर लगातार पेट्रोलिंग व सूचना संकलन कर अवैध नशीली टेबलेट/सिरप के कारोबार की सूचना एकत्रित की जा रही है।

            इसी क्रम में दिनांक 29.10.2022 को अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक पश्चिम श्री देव चरण पटेल के नेतृत्व में थाना न्यू राजेन्द्र नगर पुलिस टीम द्वारा थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्रांतर्गत अमलीडीह स्थित खाली प्लाॅट में अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों प्रतिबंधित नशीली टेबलेट का जखीरा बरामद किया गया। उक्त प्रतिबंधित नशीली टेबलेट किसका है, इस संबंध में जांच की जा रही है। जो प्रतिबंधित नशीली टेबलेट प्राप्त हुए है वह थाना टिकरापारा एवं आजाद चैक में पूर्व में पकड़े गये कंपनी के ही प्रतिबंधित नशीली टेबलेट है। 

            *पुलिस टीम द्वारा लगभग 60 हजार नग अल्प्राजोलम एवं स्पास्मों नामक प्रतिबंधित नशीली टेबलेट कीमती लगभग 2,00,000/- रूपये जिसका खुदरा मुल्य लगभग 7,00,000/- रूपये है को धारा 102 जा.फौ. के तहत जप्त की गई है तथा जांच लगातार जारी है।*

    *रायपुर पुलिस द्वारा विगत 20 दिनों में थाना आजाद चैक, थाना टिकरापारा, थाना तेलीबांधा एवं थाना न्यू राजेन्द्र नगर क्षेत्र में लाखो रूपये कीमत की 3,20,000 नग प्रतिबंधित नशीली टेबलेट जप्त किया जा चुका है।*
Chhattisgarh